scorecardresearch
 

पोती आराध्या ने पूछा हाल-चाल तो भावुक हो उठे बिग-बी

अभिनेता अमिताभ बच्चन यह देखकर बेहद भावुक हो गए कि उनकी दो साल की पोती आराध्या उनके कमरे में उनका हाल-चाल जानने पहुंची. अमिताभ बुखार और पेट में संक्रमण से पीड़ित थे और अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. आराध्या, अमिताभ के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या की बेटी है. आगामी 16 नवंबर को आराध्या दो साल की हो जाएगी.

Advertisement
X

अभिनेता अमिताभ बच्चन यह देखकर बेहद भावुक हो गए कि उनकी दो साल की पोती आराध्या उनके कमरे में उनका हाल-चाल जानने पहुंची. अमिताभ बुखार और पेट में संक्रमण से पीड़ित थे और अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. आराध्या, अमिताभ के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या की बेटी है. आगामी 16 नवंबर को आराध्या दो साल की हो जाएगी.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बुधवार को लिखा, 'छोटी आराध्या सीढ़ियां चढ़कर कमरे में मेरा हाल-चाल जानने आई और अपनी तोतली भाषा में मुझसे बात की.'

अमिताभ ने कहा कि वह जितना हो सके आराम कर रहे हैं. 71 वर्षीय अमिताभ ने कहा उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी कम से कम चार दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, 'जरूरी मीटिंग होने के बावजूद आज पूरे दिन बिस्तर से नहीं हिला, सारा दिन बिस्तर पर पड़ा क्रिकेट देखता रहा.'

Advertisement
Advertisement