गुरूवार को अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर अपने फैंस के लिए सवाल जवाब का सेशन रखा. लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे. उनमें से एक सवाल पूछा गया कि वो ऐश्वर्या और आराध्या में से सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं. अभिषेक ने बताया कि वो दोनों से बराबर प्यार करते हैं. आप अपनी पत्नी और बच्ची में से किसी एक को नहीं चुन सकते.
किसी ने उनसे पूछा कि क्या आराध्या भी भविष्य में फिल्मों में काम करेंगी. इस पर अभिषेक ने कहा, मेरी बेटी का जो मन होगा वो वही करेगी. बचपन में मुझे भी यही कहा गया था कि जो तुम्हें पसंद हो तुम वही करना.
किसी फैन ने उनसे पूछा कि अमिताभ बच्चन के नाम को आगे बढ़ाने का उन पर कितना दवाब था. इस पर उन्होंने कहा, आपके सामने हाई स्टैंडर्स का होना बहुत जरूरी है. यह मेरे लिए गर्व की बात है.
.@aamir_is_in #askab pic.twitter.com/92yVinMYRK
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 24, 2016
.@im_nafi_ #askab pic.twitter.com/rR5gomDQXm
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 24, 2016
.@jadhav_durvesh #askab pic.twitter.com/HlhY8wskCP
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 24, 2016
.@kumaraswin066 #askab pic.twitter.com/KnNzToQhAI
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 24, 2016
.@booksponge #askab pic.twitter.com/I6sU6m5lpz
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 24, 2016
क्या आप तमिल फिल्म करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, मैं 16 साल से तैयार हूं. बस मौके का इंतजार कर रहा हूं. क्या 'गुरु' का सीक्वल करने का कोई प्लान है? अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, मैं फिर से वो करेक्टर करना चाहूंगा. मैं ऐश्वर्या, विद्या , माधवन, मिथुन और सारे टीम के साथ काम करना चाहूंगा. लेकिन मुझे नहीं लगता इसका सीक्वल बनेगा.