अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने करीब आधे घंटे तक मीडिया से बात की. ऐश्वर्या ने इस मौके पर लाल 'अबू-संदीप' सलवार कमीज पहना हुआ था.
मातृत्व का मजा ले रहीं ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी बेटी अराध्या ने उन्हें सबसे पहले आधी रात को जन्मदिन की बधाई दी थी. अराध्या ने उन्हें गाकर बधाई दी.
अभिषेक ने उन्हें क्या गिफ्ट दिया यह तो उन्होंने नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके परिवार के लिए अराध्या सबसे बड़ा उपहार है.
उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया और यह उनके लिए पूरी दुनिया है.
ऐश्वर्या से यह पूछने पर कि इससे पहले मनाए 39 जन्मदिनों में उनके लिए सबसे खास जन्मदिन कौन सा रहा ऐश्वर्या ने बताया कि दो साल पहले जब अराध्या पैदा होने वाली थीं उनके लिए वह जन्मदिन सबसे खास रहा.
ऐश्वर्या ने बताया कि इस साल उनके जन्मदिन का जश्न दिवाली का जश्न है और घर पर एक बड़ी पार्टी है. इस पार्टी में उनके पुराने दोस्त भी मौजूद रहेंगे.