बच्चन परिवार की नन्ही परी आराध्या बच्चन के कदम अब घर से बाहर निकलने लगे हैं. जी हां, अब तक मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सिर्फ पार्टी और आयोजनों में दिखने वाली आराध्या स्कूल जाने लगी है. जानकारी के मुताबिक आराध्या ने प्ले स्कूल जाना शुरू कर दिया है, वहीं खास बात यह है कि मां ऐश्वर्या पूरे समय स्कूल में अपनी बेटी के पास होती हैं.
बताया जाता है कि ऐश्वर्या रोज अपनी प्यारी बेटी के साथ स्कूल जाती हैं और पूरे समय उसके साथ रहती हैं. ऐश्वर्या स्कूल में आराध्या के खाने-पीने से लेकर खेलने तक का पूरा खयाल रखती हैं.
बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'आराध्या बहुत प्यारी बच्ची है. स्कूल के वातावरण और वहां बच्चों के साथ वह बहुत जल्दी घुलमिल गई है. उसने कुछ दोस्त भी बनाए हैं. हालांकि ऐश्वर्या अभी भी उसे अकेले नहीं छोड़ना चाहती हैं और इसलिए उसके साथ होती हैं.'
जानकारी के मुताबिक आराध्या का प्ले स्कूल 3 घंटे का है. ऐसे में ऐश्वर्या आराध्या के क्लासरूम जाने के बाद तीन घंटे तक प्रिंसिपल चेम्बर में बेटी का इंतजार करती हैं.