अमिताभ बच्चन फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' के प्रमोशन के लिए दुबई में थे. फिल्म प्रमोशन के बाद कुछ ऐसा हुआ कि उनके चेहरे पर स्माइल आ गई.
दरअसल, अमिताभ बच्चन की एक नन्ही फैन ने उनके पास आकर उन्हें एक तोहफा दिया. यह तोहफा आराध्या बच्चन के लिए था और उसने तोहफा अमिताभ को देने के बाद कहा कि वह उसे आराध्या तक पहुंचा दे.
अमिताभ बच्चन ने इस बच्ची के बारे में अपने ब्लॉग में लिखा और उसकी तस्वीरें भी पोस्ट की. बच्ची ने पिंक ड्रेस पहनी थी और उसके हाथ में गिफ्ट था.
उन्होंने लिखा, 'वो खूबसूरत छोटी बच्ची भीड़ के पास से निकलकर मेरे पास आई. उसके हाथ में तोहफा था, जो आराध्या के लिए था. उसने जिद की कि वह मुझे तोहफा खोलकर दिखाएगी. उसने तोहफा खोला मुझे उसके बारे में बताया और फिर उसे ठीक पहले की तरह पैक करके मेरे हाथ में थमा दिया और कहा कि मैं उसे आराध्या के हाथ में दूं.'
अमिताभ ने ब्लॉग में आगे लिखा कि बच्चों के साथ हमेशा अच्छा लगता है, वह बहुत सहज होते हैं और बिल्कुल सही भी. गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या दो साल की हो गई है.