scorecardresearch
 

आरे जंगल कटने पर आलिया भट्ट बोलीं- विकास के साथ पेड़ भी जरूरी

मुंबई में मेट्रो रेल साइट बनाने के लिए आरे जंगल के पेड़ो की कटाई का काम चल रहा है और प्रकृति प्रेमियों का एक समूह इसका भरसक विरोध कर रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

मुंबई में मेट्रो रेल साइट बनाने के लिए आरे जंगल के पेड़ो की कटाई का काम चल रहा है और प्रकृति प्रेमियों का एक समूह इसका भरसक विरोध कर रहा है. बॉलीवुड के भी तमाम सितारे आरे जंगल काटे जाने के विरोध में हैं. आलिया भट्ट, फरहान अख्तर और दिया मिर्जा समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने इसका विरोध किया है.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "विकास और संरक्षण के बीच हमेशा ही विवाद रहा है. हां, बढ़ती आबादी के साथ शहर को निर्माण की जरूरत है, लेकिन शहर को पेड़ और पार्क और हरियाली भी चाहिए. हमें प्रकृति उस तरह चाहिए जैसे जिंदगी इसी पर निर्भर करती है. क्योंकि वाकई ऐसा ही है."

एक्टर फरहान अख्तर ने भी शनिवार को ट्वीट किया, "रात में पेड़ काटना वाहियात कोशिश है उनके साथ जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि ये गलत है." वहीं दिया मिर्जा ने रात में पेड़ काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस लगाए जाने और परमिशन दिए जाने के बाद कम से कम 15 दिनों का वेटिंग पीरियड होना चाहिए."

Advertisement

"यहां तो कोई इंतजार ही नहीं कर रहा. हमारे पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं जबकि लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं." इसी तरह उर्मिला मातोंडकर, मोना अंबेगांवकर, विशाल ददलानी और अशोक पंडित ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं.

Advertisement
Advertisement