मुंबई में मेट्रो शेड बनाने के लिए सबसे लंबे जंगल आरे के 2,500 पेड़ काटे गए थे. मेट्रो अधिकारियों की देखरेख में जब पेड़ काटने का काम शुरू हुआ तो लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए. हालांकि इसकी परवाह किए बिना पेड़ काटने का काम जारी रहा. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ समय के लिए पेड़ काटने पर रोक लग गई है.
क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में था #Shutdownfilmcity ?
आरे को लेकर लोगों का ट्विटर पर भी गुस्सा फूटा. ट्विटर पर #Shutdownfilmcity ट्रेंड करने लगा था. लोगों का कहना था कि बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने फिल्म सिटी बनाने के लिए आरे की जगह पर जबरन कब्जा किया है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी ट्वीटराती को इसका जवाब दिया था. जवाब देने के लिए वरुण धवन, विशाल डडलानी आगे आए थे.
विशाल डडलानी ने कहा कि ट्विटर पर सरकार के आरे मर्डर के बचाव में #BollywoodReturnFilmCity ट्रेंड कर रहा है. अगर सही में आप अपने परिवार के लिए साफ पानी और हवा की चिंता है तो प्लीज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी को कमेंट में टैग करो. अपने टैग में पेड़ के इमोजी और हरे रंग के दिल वाले इमोजी जरूर बनाएं. अपनी पोस्ट में #SaveAareyForest भी जरूर टैग करें. अगर 10 हजार लोग ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह जरूर हमारी बात सुनेंगे.
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने एक ट्विटर यूजर को जवाब भी दिया है. एक यूजर ने फिल्म सिटी पर आरे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की. इसका जवाब वरुण धवन ने दिया है. वरुण ने लिखा, यह भी निश्चित रूप से गलत है, लेकिन पहले जो गलत हुआ उसे दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है. यह आरोप मढ़ने का खेल नहीं हो रहा है. अभी जो सही है वही करना चाहिए.