scorecardresearch
 

आरे जंगल पर करण जौहर बोले- ये कत्लेआम है, माधुरी ने कही ये बात

करण जौहर ने कहा कि ये कत्लेआम हैं. हम खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर कभी भी प्रकृति से ऊपर नहीं हो सकता है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

भारी विरोध के बावजूद मुंबई मैट्रो ट्रैक बनाने के लिए आरे जंगल के पेड़ों की कटाई जारी है. जंगल को बचाने के लिए कुछ लोगों का समूह लगातार काम कर रहा है और अब बॉलीवुड भी इसमें कूद पड़ा है. तमाम बॉलीवुड सितारे #SaveAarey पर ट्वीट कर चुके हैं और अब हाल ही में करण जौहर ने कहा, "ये कत्लेआम हैं. हम खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर कभी भी प्रकृति से ऊपर नहीं हो सकता है. हमें थमने की जरूरत है."

माधुरी दीक्षित ने भी आरे जंगल को नहीं काटे जाने की बात का समर्थन किया है. माधुरी ने 5 अक्टूबर को ट्वीट किया, "अपने गृह की इज्जत करते हुए हमें हमारी दुनिया का प्रबंधक खुद ही बनना है. मुंबई में हमारे बच्चों के लिए बस कुछ ही पार्क हैं, वन्य जीवन के लिए बस कुछ ही जंगल हैं. आरे के पेड़ों को काटने के अलावा भी कोई रास्ता होना चाहिए. आरे को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा और इस दुनिया को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा."

Advertisement

क्या बोलीं आलिया भट्ट?

इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "विकास और संरक्षण के बीच हमेशा ही विवाद रहा है. हां, बढ़ती आबादी के साथ शहर को निर्माण की जरूरत है, लेकिन शहर को पेड़ और पार्क और हरियाली भी चाहिए. हमें प्रकृति उस तरह चाहिए जैसे जिंदगी इसी पर निर्भर करती है. क्योंकि वाकई ऐसा ही है."

एक्टर फरहान अख्तर ने भी शनिवार को ट्वीट किया, "रात में पेड़ काटना वाहियात कोशिश है उनके साथ जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि ये गलत है." वहीं दिया मिर्जा ने रात में पेड़ काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस लगाए जाने और परमिशन दिए जाने के बाद कम से कम 15 दिनों का वेटिंग पीरियड होना चाहिए."

इतने विरोध के बाद अब आरे जंगल की कटाई रूकती है या नहीं. ये देखने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement