भारी विरोध के बावजूद मुंबई मैट्रो ट्रैक बनाने के लिए आरे जंगल के पेड़ों की कटाई जारी है. जंगल को बचाने के लिए कुछ लोगों का समूह लगातार काम कर रहा है और अब बॉलीवुड भी इसमें कूद पड़ा है. तमाम बॉलीवुड सितारे #SaveAarey पर ट्वीट कर चुके हैं और अब हाल ही में करण जौहर ने कहा, "ये कत्लेआम हैं. हम खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर कभी भी प्रकृति से ऊपर नहीं हो सकता है. हमें थमने की जरूरत है."
माधुरी दीक्षित ने भी आरे जंगल को नहीं काटे जाने की बात का समर्थन किया है. माधुरी ने 5 अक्टूबर को ट्वीट किया, "अपने गृह की इज्जत करते हुए हमें हमारी दुनिया का प्रबंधक खुद ही बनना है. मुंबई में हमारे बच्चों के लिए बस कुछ ही पार्क हैं, वन्य जीवन के लिए बस कुछ ही जंगल हैं. आरे के पेड़ों को काटने के अलावा भी कोई रास्ता होना चाहिए. आरे को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा और इस दुनिया को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा."
क्या बोलीं आलिया भट्ट?
इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "विकास और संरक्षण के बीच हमेशा ही विवाद रहा है. हां, बढ़ती आबादी के साथ शहर को निर्माण की जरूरत है, लेकिन शहर को पेड़ और पार्क और हरियाली भी चाहिए. हमें प्रकृति उस तरह चाहिए जैसे जिंदगी इसी पर निर्भर करती है. क्योंकि वाकई ऐसा ही है."
Massacre is what this is! We are our own worst enemy! Infrastructure can never precede nature! We need to STOP! #SaveAarey
— Karan Johar (@karanjohar) October 5, 2019
We have to be stewards of our world treating the planet with respect. Mumbai has few parks for our children, few forests for our wildlife. There has to be another way than cutting the trees in Aarey. We need to work together and save the planet and come together to #SaveAarey
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 5, 2019
एक्टर फरहान अख्तर ने भी शनिवार को ट्वीट किया, "रात में पेड़ काटना वाहियात कोशिश है उनके साथ जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि ये गलत है." वहीं दिया मिर्जा ने रात में पेड़ काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस लगाए जाने और परमिशन दिए जाने के बाद कम से कम 15 दिनों का वेटिंग पीरियड होना चाहिए."
इतने विरोध के बाद अब आरे जंगल की कटाई रूकती है या नहीं. ये देखने वाली बात है.