scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम आरती सिंह ने शेयर किया भारती की शादी का वीडियो, कृष्णा-कश्मीरा संग कर रहीं डांस

वीडियो के कैप्शन में आरती ने लिखा, मुझे याद है ये हर्ष और भारती की शादी थी और हम रूम की तरफ जा रहे थे. और जाते-जाते हम खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए. लॉकडाउन के बाद ये सब दोबारा करने से मैं खुद को नहीं रोक पा रही हूं.

Advertisement
X
आरती सिंह
आरती सिंह

Advertisement

बिग बॉस फेम आरती सिंह भी अपनी लॉकडाउन लाइफ में उन पुराने लम्हों को फिर से टटोलने की कोशिश कर रही हैं जिन्हें बिजी लाइफ शेड्यूल के दौरान कभी पलटकर देखने का मौका ही नहीं मिलता था. बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहीं आरती ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

ये वीडियो कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी का है. वीडियो में आरती अपने भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा के साथ गोविंदा की फिल्म के गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों इस वक्त को खुलकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में आरती ने उस वक्त की यादें साझा की हैं जब वो इस शादी में शामिल हुए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

I still remember this was bharti and harsh wedding and we were goin towards the room and jate jate we couldn't stop dancing ....... cant wiat to do this again after lockdown... @kashmera1 @krushna30 .......❤❤❤❤❤❤

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

फिर जीना है वही माहौल

वीडियो के कैप्शन में आरती ने लिखा, "मुझे याद है ये हर्ष और भारती की शादी थी और हम रूम की तरफ जा रहे थे. और जाते जाते हम खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए. लॉकडाउन के बाद ये सब दोबारा करने से मैं खुद को नहीं रोक पा रही हूं." बता दें कि आरती और हर्ष के बीच कमाल की केमिस्ट्री है. दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं.

CHOKED REVIEW : पैसों के अभाव में घुटती जिंदगी में दिखा नोटबंदी का तड़का

World Environment Day: सलमान संग यूलिया ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 में आरती सिंह ने काफी लंबा सफर तय किया था. वह फिनाले के काफी करीब आकर एविक्ट हुई थीं. सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर रहे थे और आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप रहे थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement