साल 1990 में फिल्म आशिकी के साथ ही राहुल रॉय रातों-रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म के वक्त राहुल रॉय महज 22 साल के थे. इतनी अपार सफलता मिलने के बाद राहुल को एक के बाद एक कई मूवीज में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'प्यार का साया', 'बारिश', 'जुनून', 'गजब तमाशा', 'दिलवाले कभी ना हारे' जैसी कई फिल्में कीं. लेकिन कोई भी फिल्म आशिकी जैसी सफलता नहीं दोहरा सकी. हालांकि राहुल अब सालों बाद एक बार फिर सिनेमाई पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं.
राहुल रॉय फिल्म आगरा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कनु बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. कनु बहल इससे पहले फिल्म तितली को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक सनी अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा फिल्म में रणवीर शौरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
देखें, सालों बाद राहुल रॉय का लुक कितना बदल गया है.
View this post on Instagram
missing public places 😎 memories with @vipulnarigaraofficial
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Fashion fiesta ..walk for a cause for para Olympic ❤️❤️🙏 @kavithajain78
कनु बहल 'तितली' के अलावा दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी के को-राइटर भी हैं. इसके साथ ही कनु की शॉर्ट फिल्म 'बिन्नू का सपना' का इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में प्रीमियर भी हो चुका है. फिल्मों के अलावा राहुल रॉय 'बिग बॉस सीजन 1' में भी नजर आए थे. इस शो के दौरान वह ज्यादातर चुपचाप ही रहे और आखिर में बिग बॉस जीतने में कामयाब रहे थे.
टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है राहुल रॉय के लिए आगरा
राहुल रॉय फिलहाल मुंबई में रहते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है. माना जा रहा है कि ये फिल्म राहुल के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है. ये एक फैमिली की कहानी होगी. इस फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी जैसे सितारे नजर आएंगे.