scorecardresearch
 

'आश‍िकी' फिल्म का ये सॉन्ग पाकिस्तानी गाने की है कॉपी, विवेक अग्न‍िहोत्री ने शेयर किया वीड‍ियो

यह गाना बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग्स में से एक है. इस गाने को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने आवाज दी थी, जबकि नदीम-श्रवण ने इसे कंपोज किया था. फिल्म के दूसरे गानों भी काफी पॉपुलर हुए और आज भी ये लोगों के फेवरेट गानों में शामिल है.

Advertisement
X
आश‍िकी फिल्म का पोस्टर
आश‍िकी फिल्म का पोस्टर

Advertisement

राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर 1990 में आई महेश भट्ट की 'आश‍िकी' सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के गानों ने भी भारतीय दर्शकों पर जादू कर दिया था. फिल्म का गाना 'तू मेरी जिंदगी है' आज भी सुपरहिट ट्रैक है. लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि इस गाने का ओरिजिनल ट्रैक 1977 में पाकिस्तानी सिंगर तस्व्वर खानुम ने गाया था. डायरेक्टर विवेक रंजन अग्न‍िहोत्री ने गाने का ओरिजिनल ट्रैक वीड‍ियो शेयर किया है.

विवेक ने वीड‍ियो ट्वीट कर लिखा- 'क्या आपको पता है महेश भट्ट की फिल्म आश‍िकी का सुपरहिट गाना सीधे 1977 के पाकिस्तानी गाने जिसे तस्व्वर खानुम ने गाया था, से चुराया गया है'. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है. एक यूजर लिखते हैं- 'आपको नहीं लगता इस गाने को जिसने कंपोज किया है नदीम-श्रवण, उनसे ये सवाल करना चाहिए. भट्ट क्यों लोगों की परवाह करेंगे?' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'महेश भट्ट की फिल्म वो लम्हे का गाना तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है का कनेक्शन भी पाक‍िस्तान से है क्या'.

Advertisement

एक और यूजर लिखते हैं- 'बॉलीवुड के कुछ बेस्ट गानों को पाकिस्तान‍ियों ने कंपोज किया है. महेश भट्ट का कुछ भी ओरिजिनल नहीं है. उनकी फिल्में चुराई हुई होती है'. एक और यूजर लिखते हैं- 'महेश भट्ट की मूवी क्र‍िमिनल द फ्यूजिट‍िव से चुराई गई है. फिल्म का पॉपुलर गाना तुम मिले दिल ख‍िले भी सिल्वर मूवी के शैरोन स्टोन से लिया गया है'.

एक्टर कुणाल खेमू ने पत्नी संग ऐसे मनाया लूटकेस की रिलीज का सेलिब्रेशन

सुशांत केस की जांच पर बोले उद्धव, महाराष्ट्र और बिहार में विवाद न पैदा करें

फिल्म के साउंड ट्रैक को मिल चुका है अवॉर्ड

बता दें तस्व्वर खानुम एक पाकिस्तानी गजल सिंगर हैं. 1977 में उन्होंने यह गाना गाया था. जब इसे दोबारा आश‍िकी फिल्म में यूज किया गया तो इसके कुछ लिरिक्स बदल दिए गए थे. यह गाना बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग्स में से एक है. इस गाने को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने आवाज दी थी, जबकि नदीम-श्रवण ने इसे कंपोज किया था. फिल्म के दूसरे गानों भी काफी पॉपुलर हुए और आज भी ये लोगों के फेवरेट गानों में शामिल है. फिल्म के साउंड ट्रैक के लिए नदीम-श्रवण को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement