scorecardresearch
 

आशका गोराडिया ने किया जूही परमार की बेटी संग पोल डांस, Video Viral

आशका ने एक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समायरा संग बेहतरीन पोल डांस कर रही हैं. इस वीडियो में दोनों के मूव्स एकदम परफेक्ट है और आपको इन्हें देखकर लगेगा कि पोल डांस करना कितना आसान है.

Advertisement
X
आशका गोराडिया-जूही परमार-समायरा
आशका गोराडिया-जूही परमार-समायरा

Advertisement

आशका गोराडिया और जूही परमार की दोस्ती जग जाहिर है. ये दोनों लम्बे समय से दोस्त हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो पोस्ट करती रहती हैं. अब आशका ने जूही को बेटी समायरा को पोल डांस सिखाने का जिम्मा उठाया है. आशका ने एक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समायरा संग बेहतरीन पोल डांस कर रही हैं.

इस वीडियो में दोनों के मूव्स एकदम परफेक्ट है और आपको इन्हें देखकर लगेगा कि पोल डांस करना कितना आसान है. वीडियो शेयर करते हुए आशका ने लिखा, 'क्योंकि उसे (समायरा) ये गाना पसंद है और मैं उसकी फेवरेट राइड हूं. सैमी तुम्हारे चेहरे पर हमेशा रहने वाली ये मुस्कराहट... मुझे तुम्हारी हमेशा कुछ नया सीखने और बिना किसी डर के चीजें करने की आदत से प्यार है. हमने डांस किया, हम हंसे, हमने खूब खुशी मनाई. हमारे पास ऑडियंस भी थी... जूही परमार तालियां बजाओ.'

Advertisement

View this post on Instagram

Sammy, that big constant smile on your face😍... I love how you take interest in learning new things and fearlessly trying them. We swirled and laughed and made a mountain of joy ❤️ that’s the way! Only way! JOYride!! . . . PS - We had audience too @juhiparmar ... clap clap mumma!! ❤️❤️

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

जूही परमार ने बेटी समायरा और आशका की इस वीडियो पर कमेंट कर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, 'और तुम दोनों को साथ यूं नाचते देखना मेरे लिए बहुत अच्छा था. मेरी बेटी मुझे बहुत गर्वित महसूस करवाती है... और उसकी मौसी उससे बहुत कुछ  सिखा रही है. तुम दोनों का रिश्ता देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.'

बता दें कि आशका गोराडिया की दोस्ती जूही परमार और उनकी बेटी समायरा से बहुत गहरी है. जूही कई बार समायरा और आशका की साथ में योग करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement