जोधा अकबर की सुपरहिट जोड़ी फिर लौट रही है. हम रितिक-ऐश्वर्या की नहीं, बल्कि एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी की बात कर रहे हैं. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर जोधा अकबर के बाद एक बार फिर बड़े स्केल की ऐतिहासिक फिल्म बना रहे हैं. यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित होगी. इसका नाम होगा मोहनजोदाड़ो.
फिल्म में रितिक रोशन लीड रोल में होंगे. इसी सभ्यता से जुड़ी शिव की कहानी पर आधारित फिल्म शुद्धी में भी लीड रोल के लिए रितिक रोशन को ऑफर किया गया था. मगर वहां निर्माता-निर्देशकों की बात नहीं बनी. लेकिन आशुतोष ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए रितिक के फ्री होने का इंतजार किया.
एक अखबार के मुताबिक आशुतोष गोवारिकर के पास अरसे से इस फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी थी. मगर वह किसी और एक्टर को कास्ट नहीं करना चाहते थे. उनकी इकलौती च्वॉइस रितिक ही थे और अब सुपरस्टार ने भी इसके लिए हामी भर दी है.
बताया जा रहा है कि इस नई फिल्म के नाम को लेकर भी आशुतोष गोवारिकर और उनकी प्रॉड्यूसर पत्नी के बीच रचनात्मक मतभेद थे. आशु की पत्नी सुनीता चाहती थीं कि फिल्म का नाम मोहनजो हो. वहीं डायरेक्टर साहब चाहते थे कि फिल्म का नाम भव्यता की ओर इंगित करे, इसलिए मोहनजोदाड़ो ही बेस्ट च्वाइस है.