भाबीजी घर पर हैं के एक्टर आसिफ शेख को अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. शो में उनके किरदार विभूति नारायण को काफी पसंद किया जाता है. आसिफ ने कई फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसिफ शेख को बिग बॉस के लिए भी अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने शो करने से मना कर दिया था.
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में आसिफ शेख ने कहा- हां, मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. जब सलमान ने पहली बार बिग बॉस होस्ट किया (बिग बॉस 4) तब मेकर्स ने मुझसे पूछा था. तब मैंने उन्हें मना कर दिया था. मैंने कहा था मैं ये नहीं कर सकता हूं.
आगे आसिफ ने कहा- इसके बाद उन्होंने मुझे कभी बिग बॉस के लिए ऑफर नहीं किया. और मैंने भी कभी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. मेरे कभी भी बिग बॉस करने के इरादे नहीं रहे. मैं कभी भी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था. बिग बॉस मेरे लिए नहीं है.
लॉकडाउन में करीना के फैशन का जलवा, येलो ड्रेस में वायरल हुए वीडियो
सिर्फ कृष्ण ही नहीं, इन फेमस किरदारों को भी निभा चुके हैं सर्वदमन बनर्जी
बिग बॉस 14 की तैयारियां शुरूबता दें कि बिग बॉस के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं. 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बिग बॉस 13 को काफी पसंद किया गया था. शो में सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने थे. आसिम रियाज और रश्मि देसाई फर्स्ट और सेकंड रनरअप बने थे. शो में खूब ड्रामा देखने को मिला था. अब 14वें सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. शो में इस बार कॉमनर्स भी एंट्री कर सकते हैं ऐसी खबरें बनी हुई हैं. शो के ऑडिशन मई में शुरू हो सकते हैं. वहीं इस बार शो की थीम जंगल पर बेस्ड बताई जा रही है.