बिपाशा बसु की खूबसूरती के साथ उनकी छरहरी काया और सेक्सी अन्दाज के सभी कायल हैं, लेकिन बिपाशा बसु ने अपनी सेक्सी छवि को दरकिनार कर इन दिनों सभी को डराने की कसम खाई हुई लगती है.
एक के बाद एक हॉरर फिल्मों में नज़र आने वाली बिपाशा की शिकायत है कि हॉरर फिल्मों का जिक्र आते ही सभी उसकी तुलना दूसरी हॉरर फिल्मों से करने लगते हैं जो गलत है. बिपाशा का कहना है कि भले ही 'राज 3' और ‘आत्मा’ दोनों हॉरर फिल्म हों, लेकिन यह बात मैं दावे से कह सकती हूं कि दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं. हॉरर ऐसी ब्रांच है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
बिपाशा ने कहा कि अगर आपको यकीन नहीं आता तो ‘राज 3’ और ‘आत्मा’ देखकर अंतर समझ आ जाएगा. दोनों हॉरर फिल्में हैं लेकिन निर्देशक विक्रम भट्ट और सुपर्ण वर्मा दोनों का नजरिया काफी अलग है. सिर्फ यही नहीं 'राज-3' की शोनाया और 'आत्मा' की माया एक दूसरे से काफी अलग हैं.
एक के बाद एक हॉरर फिल्में करने पर बिपाशा का कहना है ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी. वे कहती हैं, 'मैंने यह बात तय कर ली थी कि ‘राज 3’ के बाद मैं कोई सुपरनैचुरल फिल्म नहीं करूंगी. जब सुपर्ण मेरे पास 'आत्मा' की स्क्रिप्ट के साथ आए मैंने मन बना रखा था कि मैं यह फिल्म नहीं करूंगी, लेकिन सुपर्ण के स्क्रिप्ट नैरेशन ने मुझे चौंका दिया.' यह तो ठीक है बिपाशा, लेकिन देखना यह है कि यह रिपीटीशन कामयाबी में बदलता है या नहीं.