scorecardresearch
 

'राज-3' से अलग है 'आत्मा': बिपाशा बसु

बिपाशा बसु की खूबसूरती के साथ उनकी छरहरी काया और सेक्सी अन्दाज के सभी कायल हैं, लेकिन बिपाशा बसु ने अपनी सेक्सी छवि को दरकिनार कर इन दिनों सभी को डराने की कसम खाई हुई लगती है.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

बिपाशा बसु की खूबसूरती के साथ उनकी छरहरी काया और सेक्सी अन्दाज के सभी कायल हैं, लेकिन बिपाशा बसु ने अपनी सेक्सी छवि को दरकिनार कर इन दिनों सभी को डराने की कसम खाई हुई लगती है.

Advertisement

एक के बाद एक हॉरर फिल्मों में नज़र आने वाली बिपाशा की शिकायत है कि हॉरर फिल्मों का जिक्र आते ही सभी उसकी तुलना दूसरी हॉरर फिल्मों से करने लगते हैं जो गलत है. बिपाशा का कहना है कि भले ही 'राज 3' और ‘आत्मा’ दोनों हॉरर फिल्म हों, लेकिन यह बात मैं दावे से कह सकती हूं कि दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं. हॉरर ऐसी ब्रांच है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

बिपाशा ने कहा कि अगर आपको यकीन नहीं आता तो ‘राज 3’ और ‘आत्मा’ देखकर अंतर समझ आ जाएगा. दोनों हॉरर फिल्में हैं लेकिन निर्देशक विक्रम भट्ट और सुपर्ण वर्मा दोनों का नजरिया काफी अलग है. सिर्फ यही नहीं 'राज-3' की शोनाया और 'आत्मा' की माया एक दूसरे से काफी अलग हैं.

एक के बाद एक हॉरर फिल्में करने पर बिपाशा का कहना है ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी. वे कहती हैं, 'मैंने यह बात तय कर ली थी कि ‘राज 3’ के बाद मैं कोई सुपरनैचुरल फिल्म नहीं करूंगी. जब सुपर्ण मेरे पास 'आत्मा' की स्क्रिप्ट के साथ आए मैंने मन बना रखा था कि मैं यह फिल्म नहीं करूंगी, लेकिन सुपर्ण के स्क्रिप्ट नैरेशन ने मुझे चौंका दिया.' यह तो ठीक है बिपाशा, लेकिन देखना यह है कि यह रिपीटीशन कामयाबी में बदलता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement