सलमान खान जल्द अपने जीजाजी आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन उनके लिए हीरोइन की तलाश थोड़ी मुश्किल हो रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान, आयुष के ओपोजिट 'नागिन' मौनी रॉय को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन आयुष को सलमान का आइडिया पसंद नहीं आया.
लंदन में अहिल ने मामा सलमान को कर दिया ट्रोल, देखें VIDEO
एक अखबार ने सूत्र के हवाले से बताया- आयुष अपनी फिल्म में किसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस या ऐसे किसी नए चेहरे को चाहते हैं जो किसी बॉलीवुड पर्सनैलिटी की बेटी या बहन हो. खबरों के मुताबिक, नए चेहरे की तलाश के लिए देश भर में तलाश शुरू की जा चुकी हैं.
रेस-3 के लिए सलमान ने प्रॉफिट में मांगा 70 % हिस्सा, जॉन को बाहर करने के बाद साइन की फिल्म
फिल्मों की बात करें तो सलमान ने गुरुवार को अबू धाबी में 'टाइगर जिंदा है' की शूट खत्म कर दी है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान ने गुरुवार को ट्विटर पर शूट खत्म होने की बात भी बताई थी.
Leaving #AbuDhabi after a great schedule of 50 days for #TigerZindaHai, had a wonderful time .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 14, 2017
वहां से सलमान दबंग कॉन्सर्ट के लिए लंदन चले गए हैं. कॉन्सर्ट में सलमान के साथ सोनाक्षी भी हैं.
See you in LONDON!!! Hud hud dabangg dabangg dabangg dabangg #dabanggtourUK https://t.co/9ijVmL0Gfd
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 14, 2017
इसके बाद सलमान 'बिग बॉस 11' की शूटिंग भी शुरू करेंगे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में मौनी रॉय, सलमान खान की पड़ोसी के रूप में दिख रही थीं. प्रोमो देखकर सब अनुमान लगाने लगे कि मौनी भी शो का हिस्सा होंगी. लेकिन मौनी ने इस खबरों को खारिज कर दिया था.मौनी की बात करें तो वो अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.