scorecardresearch
 

क्यों बिग बॉस में नहीं आएंगे सलमान के जीजा आयुष शर्मा? दिया ये मजेदार जवाब

एक इंटरव्यू में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा से बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने पर सवाल किया गया. जानें आयुष ने क्या मजेदार जवाब दिया.

Advertisement
X
आयुष शर्मा-सलमान खान
आयुष शर्मा-सलमान खान

Advertisement

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वीकेंड सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आएंगे. बिग बॉस का क्रेज इतना है कि ये शो सलमान खान की मां भी फॉलो करती हैं. एक इंटरव्यू में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा से बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने पर सवाल किया गया? जानें आयुष ने क्या मजेदार जवाब दिया.

Zoom को दिए इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने बताया कि क्यों वे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे? आयुष शर्मा ने हंसते हुए कहा- मैं पहले 10 सेकंड में घर से भाग जाऊंगा. बतौर कंटेस्टेंट शो में रहना बहुत मुश्किल है. घर में तीन महीने तक लॉक रहने वाले लोग तारीफ के काबिल हैं. आयुष ने हंसते हुए कहा कि मैं बिग बॉस का एक डरावना कंटेस्टेंट बनता.

Advertisement

View this post on Instagram

Enjoy your life & the precious moments that your life gives you .. Spend each day with some laughter and some thought

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

बिग बॉस 13 को लेकर एक्साइटेड हैं आयुष

आयुष ने ये भी बताया कि बिग बॉस शुरू हो गया है और इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि ये सीजन धमाकेदार होने वाला है. वर्कफ्रंट पर बात करें तो आयुष फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस नहीं किया था. मगर आयुष के काम को सराहा गया.

View this post on Instagram

Family, where life begins and love never ends

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयुष शर्मा एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं . उनकी पत्नी अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस साल हुए आईफा 2019 में आयुष शर्मा ने पत्नी की प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया. अर्पिता की प्रेग्नेंसी की खबर जानकर पूरी खान परिवार में खुशी का मौहाल है.

Advertisement
Advertisement