आयुष शर्मा की डेब्यू मूवी लवयात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसमें वे न्यूकमर वरीना हुसैन के साथ रोमांस करेंगे. अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं बतौर प्रोड्यूसर सलमान कभी फिल्म के सेट पर नहीं गए. इस बात से आयुष कहीं ना कहीं खुश भी हैं.
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''सलमान खान फिल्म से शुरूआती हिस्से में जुड़े थे. उन्होंने हमें म्यूजिक का चयन करने की पूरी आजादी दी. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने हमें अपने तरीके से काम करने की आजादी दी. वे कभी सेट पर नहीं आये. इसके लिए मैं भगवान का शुक्रिया करता हूं. मुझे लगता है कि अगर वे सेट पर होते तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाता.''
Thank you for showering so much love to all the songs of #Loveyatri!
Enjoy the juke box : https://t.co/TUquWtGXIJ#LoveTakesOver this Friday!@BeingSalmanKhan @SKFilmsOfficial @Warina_Hussain @TSeries @abhiraj21288 @tanishkbagchi #ShabbirAhmed #UditNarayan @asliyoyo @Its_Badshah pic.twitter.com/PUuL7CxSQV
— Aayush Sharma (@aaysharma) October 3, 2018Advertisement
आयुष ने कहा- ''सलमान मेरे मेंटर, गुरु हैं. उन्हें इंप्रेस करना मुश्किल होता है.'' बता दें, इन दिनों वरीना और आयुष फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों बिग बॉस-12 के सेट पर भी नजर आए थे.
लवयात्रि गुजरात की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. इसमें एक गरबा सॉन्ग भी है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक डांस चैलेंज ट्रेंड कर रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ये डांस चैलेंज लिया है. फिल्म में आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं.