सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड का गॉडफादर भी कहा जाता है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ना जाने कितने न्यूकमर्स को मौका दिया है. हालांकि एक फैक्ट ये भी है कि उनमें से अधिकतर स्टार्स इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे ही सितारों में से हैं सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा जिसे सलमान ने फिल्म लवयात्री से लॉन्च किया था.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसके बाद से आयुष पर्दे से नदारद हैं. हालांकि वह जल्द ही एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं. आयुष फिल्म क्वाथा से वापसी करेंगे जिसमें वह एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उनके किरदार का नाम वीर प्रताप सिंह होगा. ये फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और उनकी अगली फिल्म की सुगबुगाहट होने लगी है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष एक और फिल्म में काम करेंगे जिसमें उनका किरदार एक जाट गैंगस्टर का होगा. बता दें कि आयुष पिछले काफी वक्त से अपनी फिजीक पर बेहिसाब मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तमाम तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी मस्कुलर फिजीक और टोन्ड बोडी साफ नजर आ रही है.
एक्ट्रेस ने कहा- बेडरूम सीन्स करके थक चुकी, अच्छा रोल दो फीस कम कर लूंगीस्वयंवर शो पर खुलकर बोलीं राखी, कहा- कोई भी सच में शादी नहीं करता
क्या थी लवयात्री की कहानी?
फिल्म लवयात्री का निर्देशन अभिराज पूनावाला ने किया था और इसे लिखा था निरेन भट्ट ने. फिल्म की कहानी एक गरबा टीचर के बारे में थी जो एक भारतीय फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने आई एनआरआई लड़की के साथ प्यार में पड़ जाता है. फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. देखना होगा कि आयुष अपनी अगली फिल्म में क्या कमाल कर पाते हैं.