बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं जिनका कोई गॉडफादर नहीं था और जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ ट्यूनिंग कमाल की है. दोनों के प्यार की मिसालें दी जाती हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान आयुष्मान ने बताया कि भले ही आज दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान पुरुषवादी सोच रखा करते थे.
जोया अख्तर से बातचीत में आयुष्मान ने कहा, "मैं 17-18 की उम्र में बहुत पुरुषवादी सोच रखता था. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाएं आमतौर पर काम (नौकरी या व्यवसाय) नहीं करती हैं. वे हाउस वाइफ्स ही होती हैं. वे परिवार की देखभाल करती हैं."
On fleek✅ @ayushmannk
Styled by @ishabhansali_ pic.twitter.com/qQ8t9IOLNR
— Team_AyushmannK (@Ayushmann_Team) February 12, 2019Advertisement
आयुष्मान ने बताया, "जब मैंने ताहिरा को डेट करना शुरू किया और उसने मुझे बताया कि वह अपने सपने पूरे करना चाहती हैं. तो मैंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए पर्याप्त पैसा कमाऊंगा, तुम्हें काम करने की जरूरत नहीं है. उसने कहा- तुम्हारा दिमाग ठीक है? दिक्कत क्या है? मुझे उस वक्त इस बात का अहसास नहीं हुआ."
BRB....at the interviews 🤙🏻 @ayushmannk
Styled by @ishabhansali_ pic.twitter.com/S2u42UsSzq
— Team_AyushmannK (@Ayushmann_Team) February 13, 2019
आयुष्मान का 34 साल का यह सफर उतार चढ़ावों से भरा रहा है और आयुष्मान का मानना है कि उनमें इतने वक्त में बहुत बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा, "मैं इतने वक्त में बहुत बदल गया हूं और अब मैं एक पूरी तरह से बदल चुका फेमिनिज्म का ध्वजवाहक हूं. बात पैसे की नहीं है बात पैशन की है. आप एक लड़का और लड़की में फर्क कैसे कर सकते हैं?"
Mood👁️🗨️ @ayushmannk
For @BridesTodayin pic.twitter.com/oI0ysziXIA
— Team_AyushmannK (@Ayushmann_Team) February 12, 2019वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं. आयुष्मान की फिल्में हटकर स्क्रिप्ट और डिफरेंट स्क्रीनप्ले के लिए जानी जाती हैं. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल, बाला और खो गए हम कहां में काम करते नजर आएंगे.