आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. दोनों भाई अपने बॉलीवुड करियर में दिलचस्प किरदारों को चुनते आए हैं और दोनों ही सितारों की बॉलीवुड में अब तक काफी अलग यात्रा रही है. दोनों भाईयों का ब्रोमांस भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. सिबलिंग डे के दिन अपारशक्ति ने आयुष्मान के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन आयुष्मान इस तस्वीर पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं.
आयुष्मान ने पोस्ट करते हुए कहा था कि तुम बेहद स्वीट हो और मैं तुम्हें प्यार करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि इस तस्वीर पर बैन लगा देना चाहिए.
You’re too sweet and kind. I love you and all. But this photo should be banned. #SiblingsDay https://t.co/v9WQALGZ7s
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 12, 2019
हाल ही में आयुष्मान और अपारशक्ति ने एक अवॉर्ड शो साथ में होस्ट किया था. आयुष्मान ने उस दौरान इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि ये मेरी ज़िंदगी का सबसे यादगार लम्हों में से एक था. जी सिने अवॉर्ड्स 2019 में अपने भाई के साथ होस्ट करते हुए बेहद खुश हूं. तुम्हारी यात्रा अलग है अपारशक्ति
.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान ने हाल ही में फिल्म आर्टिकल 15 को खत्म किया है. 2018 में आयुष्मान ने बॉलीवुड में लंबी छलांग लगाई थी और अंधाधुन और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उनकी फिल्म अंधाधुन फिलहाल चीन में भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके अलावा अपारशक्ति फिल्म जबरिया जोड़ी में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ नज़र आएंगे. इसके अलावा वे फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं. अपारशक्ति को फिल्म स्त्री के बाद इंडस्ट्री में काफी पहचान मिली थी.
View this post on Instagram