scorecardresearch
 

आ रही है नाना पाटेकर की 'अब तक छप्पन-2'

नाना पाटेकर की धांसू एक्टिंग के कारण काफी सराही गई फिल्म अब तक छप्पन का सिक्वल आ गया है. नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म फरवरी के अंत में आ रही है.

Advertisement
X
फिल्म अब तक छप्पन-2 का पोस्टर
फिल्म अब तक छप्पन-2 का पोस्टर

नाना पाटेकर की धांसू एक्टिंग के कारण काफी सराही गई फिल्म 'अब तक छप्पन' का सीक्वल आ गया है. नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म फरवरी के अंत में आ रही है.

Advertisement

'अब तक छप्पन ' में नाना पाटेकर ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की भूमिका निभाई थी. सीक्वल में भी नाना एक टफ कॉप की भूमिका में दिखेंगे, वे इंस्पेक्टर साधु अगाशे की भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पर पिछली फिल्म में छूटी थी. फिल्म में एक्ट्रेस गुल पनाग और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे.

फिल्म की खास बात यह भी है कि पहली फिल्म के रिलीज से ठीक 11 साल बाद यह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. 'अब तक छप्पन' साल 2004 में 27 फरवरी को ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एजाज गुलाब ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement