फिल्म ABCD2 के डांस क्रू में शामिल एक्टर नीलेश नीरभावने को 14 साल की नाबालिक लड़की का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
26 जून को नीलेश के खिलाफ मानसिक रूप से बीमार नाबालिक लड़की के साथ रेप करने की घटना के चलते पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस के मुताबिक, नीलेश ने पीड़िता के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म किया था. पुलिस ने जांच में पाया कि नीलेश अपने दोस्त के साथ मिलकर करीब एक महीने से पीड़िता के साथ रेप कर रहा था.
इस बात की जानकारी तब मिली जब पीड़िता की टीचर ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उसके माता-पिता को इस बारे में बताया. पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बयान दिया. जिसके बाद नीलेश को गिरफ्तार किया गया और नीलेश ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. नीलेश के खिलाफ गैंग रेप के जुर्म में IPC की धारा 376 डी, सेक्शन 377 और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.