वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एबीसीडी 2 रिलीज के दूसरे दिन भी भीड़ जुटाने में कामयाब रही. घरेलू सिनेमाघरों पर फिल्म ने दो दिनों में करीब 29.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#ABCD2 continues its DREAM RUN. Holds SUPREMELY WELL on Day 2. Fri 14.30 cr, Sat 14.51 cr. Total: ₹ 28.81 cr. India biz. WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2015
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से ज्यादा था. इसी के साथ ही फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में भी है. गब्बर इज बैक ने दो दिनों में 24.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी.With the advance booking for Sun looking very good, #ABCD2 is looking at ₹ 45 cr [+/-] opening weekend, which is PHENOMENAL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2015