scorecardresearch
 

ABCD 2 का पोस्टर लीक होने से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर दुखी

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर फिल्म एबीसीबी 2 के ऑफिशि‍यल पोस्टर के इंटरनेट पर लीक होने से बेहद नाखुश हैं.

Advertisement
X
Film ABCD 2 Poster
Film ABCD 2 Poster

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर फिल्म 'एबीसीडी 2' के ऑफिशि‍यल पोस्टर के इंटरनेट पर लीक होने से बेहद नाखुश हैं.

Advertisement

पोस्टर में वरुण धवन बिना शर्ट के दिख रहे हैं जिन्होंने अपनी बाहों में श्रद्धा कपूर को थाम रखा है. यह पोस्टर इसकी ऑफिशि‍यल रिलीज से कई दिन पहले 14 अप्रैल को ही लीक हो गया. 'आशिकी 2' फेम एक्टर श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा, जी हां... यह बेहद ही अफसोसजनक है जब हम लोग आप सभी के लिए यह पोस्टर जारी ही करने वाले थे कि उससे पहले ही यह लीक हो गया... इसके पीछे कौन लोग हैं और आखिर क्यों कोई ऐसी हरकत करेगा... इसका हमें कोई अंदाजा नहीं है.

 

श्रद्धा ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, यह बेहद ठेस पहुंचाने वाला है ऐसे समय में जब रेमो सर, वरुण, मैं और सारे डांसर और टीम के सदस्य दिलो जां से इस फिल्म को बनाने में जुटे हैं.

Advertisement

 

वरुण ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए ट्वीट किया, मैंने और श्रद्धा कपूर ने खासकर इस पोस्टर को बनाने में बहुत मेहनत की थी. जिस किसी ने भी इस पोस्टर को लीक किया और हमारा मनोबल तोड़ने की कोशिश की... मैं उसको यह बताना चाहता हूं कि नफरत करने वाले नफरत ही करेंगे, लेकिन हम ABCD 2 को एक बेहद खास फिल्म बनाने की दिशा में आगे ही बढ़ते रहेंगे.

 

यह फिल्म 19 जून को रिलीज होगी.

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement