scorecardresearch
 

FHM मैग्‍जीन के लिए ब्रूना अब्‍दुल्‍ला का बोल्‍ड फोटोशूट

ब्राजीलियन मॉडल ब्रूना ने एफएचएम मैग्‍जीन के कवर के लिए बोल्‍ड फोटोशूट किया. ब्रूना ने सिर्फ एक खुले डेनिम जैकेट में बहुत कामुक पोज दिया है.

Advertisement
X
ब्रूना अब्‍दुल्‍ला
ब्रूना अब्‍दुल्‍ला

ब्राजीलियन मॉडल ब्रूना ने एफएचएम मैग्‍जीन के कवर के लिए बोल्‍ड फोटोशूट किया. ब्रूना ने सिर्फ एक खुले डेनिम जैकेट में बहुत कामुक पोज दिया है.

Advertisement

इस हॉट फोटोशूट में ब्रूना के उल्‍टे हाथ के बाजू में एक टैटू भी दिख रहा है. इसके अलावा भी ब्रूना ने कई सेक्‍सी पोज में फोटोशूट किया है. एक तस्‍वीर में तो उन्‍होंने अपनी जैकेट भी उतार दी है.

ब्रूना इस फोटोशूट को लेकर बहुत खुश हैं और उन्‍हें लगता है कि वह इस फोटोशूट में बहुत खूबसूरत लगी हैं. ब्रूना ने ये तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर भी की हैं.

 

आपको बता दें कि बॉलीवुड में ब्रूना अब्‍दुल्‍ला ने किक, ग्रैंड मस्‍ती, देसी ब्‍वॉयज, आई हेट लव स्‍टोरी की हैं. ब्रूना एक पर्यटक के तौर पर भारत में आईं थीं, लेकिन एक मॉडल बन गईं.

ब्रूना एक बहुत अच्‍छी बेली डांसर भी हैं और उन्‍होंने साल 2007 में आई फिल्‍म 'कैश' में एक आइटम नंबर भी किया था.

Advertisement
Advertisement