scorecardresearch
 

गर्ल फ्रेंड संग 'वन बाय टू' करेंगे अभय देओल

अभय देओल को अलग किस्म के रोल और हटकर फिल्में करने के लिए पहचाना जाता है. वे जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अभय देओल
अभय देओल

Advertisement

अभय देओल को अलग किस्म के रोल और हटकर फिल्में करने के लिए पहचाना जाता है. वे जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं.

वे 'वन बाय टू' नाम की इस फिल्म को अमित कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अपनी इस पहली होम प्रोडक्शन के लिए वे राइटर देविका भगत को मौका दे रहे हैं, जिन्हें यशराज फिल्म्स की 'जब तक है जान' जैसी कई फिल्में लिखी हैं.

फिल्म में वे अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस प्रीति देसाई के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे. उन्हें चुनौती भरे किरदारों को करने में मजा आता है. उन्होंने उस समय अनुराग कश्यप के साथ काम किया जब कोई भी 'देव डी' के उनके मॉडर्न देवदास को समझ नहीं पा रहा था.

अभय ने संजय खंडूरी की 'एक चालीस की लास्ट लोकल' को तब जब चुना जब बाकी सब ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. दिबाकर बनर्जी की 'ओए लकी, लकी ओए' के साथ भी ऐसा ही था. इन फिल्मों के बाद इन सभी डायरेक्टर की निकल पड़ी थी. अब बारी देविका भगत की है.

Advertisement
Advertisement