'आइ हेट लव स्टोरीज' के बाद अपनी घरेलू फिल्म 'आयशा' के प्रोमोशन की कमान संभालने वाली सोनम कपूर फिल्म के हीरो अभय देओल के इस काम से नदारद होने से परेशान हैं. बुरी खबर यह है कि उनका अभी विदेश से मुंबई लौटने का कोई इरादा नहीं है जबकि फिल्म की रिलीज में एक माह से कम का वक्त बचा है.
वजहः नाखुश होने की वजह से अभय फिल्म से दूर हैं. पता नहीं कि वे जोश से भरी सोनम के इस नए दायित्व को कितना पसंद करेंगे. कहीं पूरे कपूर खानदान को इस काम के लिए न उतरना पडे़. खुशियों में सराबोर सोनम कपूर ने अब अपने पापा की कंपनी की फिल्म आयशा के प्रमोशन की कमान तो संभाल ली, लेकिन एक सवाल उनके लिए उलझन भरे सवालों का ढेर लगा देता है. ये सवाल फिल्म के हीरो के नदारद होने को लेकर होता है, तो सोनम आएं बाएं शाएं हो जाती हैं.
अभय देओल के बारे में कोई जल्दी से नहीं सोच सकता कि अपनी फिल्म के प्रमोशन को अनदेखा करेंगे. अभय देओल तो सात समुंदर पार फरहान अख्तर की बहन जोया की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और बुरी बात यह है कि फिलहाल उनका मुंबई लौटने का कोई इरादा नहीं है. जबकि आयशा के रिलीज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रहा है.
अभय की गैरमौजूदगी से इस हवा को हवा मिल रही है कि अभय देओल अपनी इस फिल्म को लेकर नाखुश हैं और इसीलिए उन्होंने फिल्म से दूर रहने का फैसला किया है. हालांकि सोनम कपूर एक सांस में इसे बकवास कह देती हैं और अभय देओल की अच्छाइयों की गिनती करने में जुट जाती हैं. अंदर से पता चला है कि अनिल कपूर ने मामला अपने हाथ में लिया है और मुमकिन है कि उनके हस्तक्षेप के बाद अभय फिल्म के प्रचार का हिस्सा बन जाएं.
'आई हेट...' के बाद सोनम कपूर का जोश जब यह कहता है कि वह अपनी फिल्म का प्रचार करना जानती हैं, तो पता नहीं, इस बात को अभय देओल कितना पसंद करेंगे. अगर अभय देओल आयशा के प्रमोशन से जुड़ जाते हैं, तो समझना होगा कि पापा अनिल की मेहनत सफल हुई, वरना अनिल की दोनों बेटियों को ही प्रमोशन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.