scorecardresearch
 

Meme शेयर कर अभय देओल ने यूं उड़ाया खुद के बॉलीवुड करियर का मजाक

अभय देओल टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद कम ही फिल्मों में नजर आते हैं. अक्सर अभय से मीडिया और फैंस ये सवाल करते हैं कि वे क्यों ज्यादा फिल्में नहीं करते. अपने करियर पर बना एक फनी मीम अभय देओल ने शेयर किया है.

Advertisement
X
अभय देओल
अभय देओल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. अक्सर अभय से मीडिया और फैंस ये सवाल करते हैं कि वे क्यों ज्यादा फिल्में नहीं करते. वैसे अभय अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. गुरुवार को एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर पर बना एक फनी मीम इंस्टा पर शेयर किया. इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

अभय देओल द्वारा शेयर किया गया मीम काफी मजेदार है. फोटो में एक तरफ अभय देओल की तस्वीर है और उनकी तस्वीर के ऊपर अभय लिखा है. वहीं दूसरे सेक्शन में कोई फोटो नहीं है और ऊपर लिखा है Ab-nahi-hay. यूजर की क्रिएटिविटी को देख अभय देओल ये मीम शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए.

पोस्ट के कैप्शन में अभय देओल ने लिखा- ''ये मुझे ऑनलाइन मिला. बहुत सही सवाल उठाया गया है जो फैंस और प्रेस मुझसे हर वक्त पूछते हैं. क्यों आप बिग स्क्रीन पर ज्यादा नहीं दिखाई देते हैं? ये एक बड़ा सवाल है जिसका शॉर्ट में जवाब नहीं दिया जा सकता. शायद एक दिन मैं इस बारे में किताब लिखूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Found this online. Illustrates very well a question I get asked by the people and the press all the time. “Why do we not see you more often on the big screen?” It’s a loaded question, one I cannot answer in short. Maybe one day I will write a book about it. But then, I’ve already raked up enough trouble over the years, a book might land too many punches! But for all of you who want more let me tell you that I have 3 films in post production and I’m starting 2 more. As the great Lenny Kravitz once sang, “it ain’t over till it’s over.” #playthegame

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

अभय ने लिखा, ''लेकिन आप सभी जो चाहते हैं कि मैं ज्यादा बताऊं बता दूं कि मेरे पास 3 फिल्में हैं जो पोस्ट पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. इसके अलावा दो और फिल्मों पर काम शुरू करने वाला हूं.''

अभय देओल डायरेक्टर आनंद एक राय की फिल्म जीरो में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे. इस साल वे मिथिला पारकर के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म चॉपस्टिक में दिखे थे.

Advertisement
Advertisement