scorecardresearch
 

हिंदुस्तान लीवर ने लिया 'फेयरनेस' टैग हटाने का फैसला, अभय देओल ने ऐसे किया रिएक्ट

हिंदुस्तान लीवर कंपनी ने स्क‍िन केयर प्रोडक्ट्स से फेयरनेस टैग हटाने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले की सराहना अभय देओल समेत कंगना रनौत, बिपाशा बसु आद‍ि सेलेब्स ने की है.

Advertisement
X
अभय देओल
अभय देओल

Advertisement

एक्टर अभय देओल ने उन मल्टी नेशनल कंपनीज की सराहना की है जिन्होंने स्क‍िन केयर प्रोडक्ट्स से 'फेयरनेस' टैग हटाने का फैसला लिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मामले से जुड़ी खबरों के स्क्रीनशॉट्स शेयर क‍िए हैं. साथ ही एक पोस्ट भी लिखा जिसमें कंपनीज के इस डिसिजन को #Blacklivesmatter के सपोर्ट में सराहनीय पहल बताया है.

अभय लिखते हैं- 'इस ओर अपना कदम बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया और #blacklivesmatter जैसे आंदोलन को हमें धक्का देना पड़ा. पर कोई गलती ना करें, यह जो जीत है यह हर उस व्यक्त‍ि की जीत है जिसने मुखर होकर फेयरनेस क्रीम्स की सेल और एंडोर्समेंट में किए जाने वाले सांस्कृतिक बदलाव के लिए आवाज उठाई थी. अभी हमें खूबसूरती का गठन करने वाले नियमों को तोड़ने के लिए बहुत दूर तक जाना है, लेक‍िन यह पहला कदम सही दिशा की ओर है. ये आगे के लंबे सफर की शुरुआत है. क्या खूबसूरत शुरुआत हुई है.'

Advertisement

View this post on Instagram

It took a world backlash and the #blacklivesmatter movement to give us a push in this direction. But make no mistake, all of you who have been vocal about the need for a cultural shift in regard to the sale and endorsement of fairness creams in our country contributed to this victory. We have a long way to go in breaking our conditioning of what constitutes for beauty, but this is a small step in the right direction. It’s the starting point to a long road ahead. What a beautiful beginning! #nomorefairandlovely #peoplepower

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

इन सेलेब्स ने भी इस फैसले का किया स्वागत

सिर्फ अभय ही नहीं बल्क‍ि कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर इसकी सराहना की है. उन्होंने लिखा- 'ये कभी कभी बहुत लंबी और अकेलेपन से भरी लड़ाई हो जाती है, लेक‍िन इसका रिजल्ट तभी आता है जब पूरा देश इसमें हिस्सा लेता है.' शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदुस्तान लीवर द्वारा लिए गए इस फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बिपाशा बसु ने भी इस फैसले की तारीफ की है.

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड, पुलिस ने सीज किया मोबाइल, दोस्तों से होगी पूछताछ

Advertisement

जब पहली बार रोमांटिक अंदाज में नजर आए सुनील लहरी, शेयर किया पोस्टर

गौरतलब है कि कंज्यूमर प्रोड्क्ट कंपनी हिंदुस्तान लीवर ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया. कंपनी ने कहा कि अब स्क‍िन केयर प्रोडक्ट्स से 'फेयर' 'वाइटनिंग' और 'लाइटनिंग' टैग्स को हटा दिया जाएगा. कंपनी आने वाले दिनों में फेयर एंड लवली क्रीम का नाम भी बदलने वाली है.

Advertisement
Advertisement