बड़े पर्दे पर 'लकी' बनकर लोगों के घर चोरी कर चुके शातिर चोर 'लकी' यानी कि अभय देओल के घर के बाहर से उनकी एसयूवी पजेरो गाड़ी चोरी हो गई. उनकी गाड़ी 2008 का मॉडल थी और इसकी कीमत 12 लाख रुपये थी.
स्पेशल नंबर वाली थी 'लकी' की गाड़ी
फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' में शातिर चोर बने अभय देओल ने लोगों को बड़ा परेशान किया था, लेकिन गुरुवार को मुंबई के सांता क्रूज में स्थित उनके घर के बाहर से किसी ने उनकी गाड़ी उड़ा ली. इस गाड़ी का नंबर MH02 BG 420 था और अभय देओल ने बुधवार शाम को इसे मधुबन सोसाइटी के बाहर पार्क की थी. अभय देओल ने सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में गाड़ी चोरी का मामला दर्ज करा दिया है.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच में जुटी पुलिस
सोसाइटी के गार्ड ने बताया कि बुधवार देर रात तक गाड़ी वहीं खड़ी थी. पुलिस को शक है कि गाड़ी गुरुवार सुबह-सुबह चोरी हुई. इस मामले में सुराग की तलाश में पुलिस आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशन को अलर्ट कर दिया है.
सूनसान इलाकों में खड़ी करते हैं चोरी की गाड़ियां
एक अधिकारी ने कहा, 'हम पार्किंग और सूनसान इलाकों में गाड़ी की तलाश कर रहे हैं.' कई कार चोर ऐसा ही करते हैं कि गाड़ी चुरा कर कुछ दिन उसे सूनसान इलाकों में ही खड़ा कर देते हैं और उसके फर्जी पेपर बनवा लेते हैं. और उसके बाद चुराई हुई गाड़ी को फर्जी लाइसेंस प्लेट के साथ दूसरे राज्यों में ले जाते हैं.
चुनाव से पहले बढ़ती है चोरी गाड़ियों की मांग
एक अधिकारी के मुताबिक, चुनाव से पहले चोरी की एसयूवी गाड़ियों की मांग बढ़ जाती है. चोरी की गाड़ियों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जाता है.