scorecardresearch
 

मोदी सरकार हल्ला करती है और काम आधा, इसलिए नहीं लेता गंभीरता से: अभय देओल

पाक आर्टिस्ट बैन पर बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने मोदी सरकार के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान.

Advertisement
X
अभय देओल
अभय देओल

Advertisement

हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में पाकिस्तानी युवक का किरदार अदा करने वाले बेहतरीन एक्टर अभय देओल ने पाक आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. अभय देयोल ने इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह मोदी सरकार को गंभीरता से नहीं लेते.

उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तानी कलाकरों को बैन करने की बात हो रही है तो मैं मानता हूं कि सिर्फ पाकिस्तान के कलाकारों पर ही क्यों बैन लगाया जा रहा है. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ हो रहे व्यापार पर भी बैन लगाया जाए वहां से आयात-निर्यात हो रहीं सभी चीजों पर बैन लगाया जाना चाहिए. अगर बैन ही लगाना है तो सभी चीजों पर पूरी तरह से लगाया जाए, अगर आप कोई आधा काम करते हैं तो कोई आपको गंभीरता से नहीं लेता. इसलिए मैं भी अपनी सरकार को गंभीरता से नहीं लेता.'

Advertisement

अभय देओल ने आगे मोदी सकरकार के बारे में कहा, 'अभी जो हो रहा है उससे लगता नहीं कि आप ये सब करना चाहते हैं, बस पब्ल‍िसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं. मैं आपको पूरा सपोर्ट करता अगर इससे पाकिस्तान को काई फर्क पड़ता या हमारे जवानों को इससे कोई फायदा मिलता.'

अभय देओल से पहले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी पाक आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए पीएम मोदी से सवाल किया था. उन्होंने कहा था, 'सर, आपने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए माफी नहीं मांगी है, जबकि उसी दौरान 25 दिसंबर को करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे. क्यों?'

Advertisement
Advertisement