साल 2018 में इंडियन आइडल के जज और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी के चलते अनु मलिक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब अनु अपनी जज की कुर्सी पर वापस आ गए हैं और ये बात सिंगर सोना मोहपात्रा को बिल्कुल रास नहीं आई.
शो से निकाले जाने के एक साल बाद अनु मलिक इंडियन आइडल 10 पर वापस आ गए हैं और कई औरतें इस बात की आलोचना कर रही हैं. सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर अनु मलिक के वापस आने पर अपनी नाराजगी जताई और वहीं से मानो एक वॉर शुरू हो गई. सोना ने अनु को वापस लाने की बात पर सोनी टीवी को भी खूब बातें सुनाईं.
जहां अभी तक कई एक्टर्स इस विवाद पर चुप्पी थामे हुए है वहीं अब एक्टर अभय देओल सोना के सपोर्ट में सामने आए हैं. सोना के एक ट्विटर पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभय ने लिखा, 'मैं आपकी प्रशंसा करता हूं सोना. मेरा सपोर्ट आपके साथ है.'
The first actor from our industry to extend support, @AbhayDeol . Has always been a man with a mind of his own & has made his own road to travel in. Walks his talk! Thank you & big love. Also thank you for being on the right side of history. 🧚🏿♀️🙏🏾🔴 pic.twitter.com/qJ83gWypaF
— ShutUpSona (@sonamohapatra) November 8, 2019
सोना ने अभय के इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हमारी इंडस्ट्री के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने अपना सपोर्ट दिखाया है. ये हमेशा अपनी सोच के हिसाब से चलते हैं और इन्होंने हमेशा अपना रास्ता खुद चुना है. जो कहते हैं वो करते भी हैं. थैंक यू और आपको बहुत सारा प्यार. और इतिहास के सही हिस्से को सपोर्ट करने का भी शुक्रिया.'
सिर्फ अभय देओल ही नहीं बल्कि सिंगर नेहा भसीन भी सोना के सपोर्ट में खड़ी हुई थीं. नेहा ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा था, 'अनु मलिक एक शिकारी है, मैं जब 21 साल की तब उनकी अजीब हरकतों से बचकर भागी थी. मैंने अपने आप को उस गन्दी सिचुएशन में नहीं फंसने दिया जब वो एक स्टूडियो के सोफे पर लेटे मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे. मैं वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी.'
I agee with you. We do live in a very sexist world. Anu Malik is a predetor, i too have run away from his strange moves when i was 21. I didn't let myself get into a sticky situation beyond him lying on a sofa in front of me talking about my eyes in a studio. I fleed lying https://t.co/tQgStLrYyT
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 30, 2019
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में नेहा भसीन ने सोनी टीवी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था, 'मैं सिर्फ ये बात जानना चाहती हूं कि वो इंसान एक चैनल के लिए इतना जरूरी क्यों है कि उसे इतना सब होने के बाद वापस लाया गया? उन्हें इस बात का जवाब देने की जरूरत है कि उनके चैनल के चलने में इस आदमी की ऐसी क्या महत्वूर्ण बात है कि सारी औरतों की प्रतिष्ठा को नजरअंदाज कर दिया गया. और वो पिछले साल बेगुनाह था तो फिर उसे शो से क्यों हटाया गया था? असल में हमारे बजाए उन लोगों से सवाल पूछे जाने चाहिए क्योंकि हम तो अपना सच बता चुके हैं. लोगों को सोनी टीवी और अनु मलिक से पूछने की जरूरत है कि वे चुप क्यों हैं.'