सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर विवादों में है और इस बार उनके विवाद की वजह है ट्विटर द्वारा उन्हें सस्पेंड करना. लेकिन ट्विटर से फिर सस्पेंड होने के बाद जब आजतक की टीम ने उनसे खास बातचीत की तो उन्होंने गायक सोनू निगम से अपील की अगर वो चाहें तो दोबारा ट्विटर पर आ जाए.
दरअसल हमने जब उनसे ये सवाल किया कि एक बार सस्पेंड होने के बाद आप फिर ट्विटर पर क्यों आए तो अभिजीत का साफ-साफ कहना था कि
उनके नाम से कई लोग फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फैन्स को गुमराह कर रहे है और इसलिए मजबूरन उन्हें दोबारा ट्विटर पर आना पड़ा. लेकिन इस
बार जैसे ही ट्विटर को पता चला कि अभिजीत ये एकाउंट चला रहे है तो ट्विटर ने इस अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया.
7 दिन में ही ट्विटर पर लौटे अभिजीत, कहा- देशविरोधी नहीं दबा सकते मेरी आवाज
अभिजीत से ये भी पूछा गया कि उनकी खातिर सोनू निगम ने ट्विटर को अलविदा कह दिया तो क्या वो सोनू से कुछ कहना चाहेंगे और जवाब में अभिजीत ने कहा कि सोनू अगर चाहे तो वापस ट्विटर पर आ जाए.