श्वेता तिवारी के एक्स पति अभिनव कोहली, उनके और बेटी पलक तिवारी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. पलक और श्वेता ने पिछले साल ये इल्जाम लगाया था कि अभिनव उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं. अब अभिनव कोहली अपनी बेगुनाही साबित करने में लगे हुए हैं. ये सब तब शुरू हुआ जब श्वेता ने अपने को-स्टार और दोस्त फहमान खान के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात की वीडियो और फोटो अभिनव ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई और उनपर श्वेता को स्टॉक करने का इल्जाम लगाया.
इसके बाद अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर श्वेता और पलक को लेकर लगातार पोस्ट करने शुरू कर दिए. घरेलू हिंसा के केस के समय पलक तिवारी ने अपनी कहानी बताते हुए लम्बा सा ओपन लेटर लिखा था. अभिनव के मुताबिक पलक ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और अब ये पोस्ट उनकी टाइमलाइन पर वापस आ गया है. अभिनव ने इस बारे में कई स्क्रीनशॉट शेयर किए है. ऐसे में सोशल मीडिया के यूजर्स उनसे बिल्कुल खुश नहीं हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
1) Original - We can see the black post.
Advertisement
View this post on Instagram
3) Reinserted - But at a different place, till finally it was shifted again.
तमान यूजर्स ने कमेंट कर अभिनव को खरी-खरी सुनाई है. लोगों का पूछना है कि ये सब करके आखिर अभिनव कोहली साबित क्या करना चाहते हैं? वो क्या कर रहे हैं ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. वहीं बहुत से लोग उनकी सोच पर भी उंगली उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अभिनव को लोगों की थोड़ी इज्जत करने की जरूरत है और अपने आत्मसम्मान को लोगों के सामने गिराना नहीं चाहिए.
टाइगर की मां आयशा संग दिशा पाटनी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, हो रहा वायरल
यहां से शुरू हुआ था मामला
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पिछले साल अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. श्वेता ने अभिनव पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए. अभिनव पर आरोप था कि वे श्वेता और उनकी बेटी पलक को पीटते हैं.
दीपिका सिंह की मां को मिला अस्पताल में बेड, एक्ट्रेस ने सरकार को कहा शुक्रिया
पलक ने इंस्टाग्रम पर पोस्ट कर इस बारे में लिखा था. उन्होंने लिखा- मीडिया के पास पुख्ता तथ्य नहीं है और कभी होंगे भी नहीं. मेरी मां नहीं बल्कि मैं पलक तिवारी कई मौकों पर घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार रही हूं, जिस दिन शिकायत दर्ज की गई यदि उस दिन को छोड़ दें तो उसने मेरी मां को नहीं मारा.'