scorecardresearch
 

पलक तिवारी की पोस्ट के पीछे हाथ धोकर पड़े अभिनव कोहली, यूजर्स हुए नाराज

अभिनव के मुताबिक पलक ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और अब ये पोस्ट उनकी टाइमलाइन पर वापस आ गया है. अभिनव ने इस बारे में कई स्क्रीनशॉट शेयर किए है. ऐसे में सोशल मीडिया के यूजर्स उनसे बिल्कुल खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी
अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी

Advertisement

श्वेता तिवारी के एक्स पति अभिनव कोहली, उनके और बेटी पलक तिवारी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. पलक और श्वेता ने पिछले साल ये इल्जाम लगाया था कि अभिनव उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं. अब अभिनव कोहली अपनी बेगुनाही साबित करने में लगे हुए हैं. ये सब तब शुरू हुआ जब श्वेता ने अपने को-स्टार और दोस्त फहमान खान के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात की वीडियो और फोटो अभिनव ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई और उनपर श्वेता को स्टॉक करने का इल्जाम लगाया.

इसके बाद अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर श्वेता और पलक को लेकर लगातार पोस्ट करने शुरू कर दिए. घरेलू हिंसा के केस के समय पलक तिवारी ने अपनी कहानी बताते हुए लम्बा सा ओपन लेटर लिखा था. अभिनव के मुताबिक पलक ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और अब ये पोस्ट उनकी टाइमलाइन पर वापस आ गया है. अभिनव ने इस बारे में कई स्क्रीनशॉट शेयर किए है. ऐसे में सोशल मीडिया के यूजर्स उनसे बिल्कुल खुश नहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

0) Please read this and see the photos of the above posts afterwards to understand. The deleted post I mentioned in my earlier post was reinserted today. The photos in above posts show:- 1) Original placement of the black picture when post was there long ago. 2) When black picture was removed the page looked like that. 3) The black picture is back but technology failed the reinsertion and the new black picture gets placed in a different set of photos. One online portal had also verified the post is missing and a friend had mentioned even in the comments that Palak had deleted the post and it was because of that friend I got to know she had deleted the post. Later other friends in their comments also had confirmed the post was deleted and reinserted. The photos are chronologically placed on top.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

View this post on Instagram

1) Original - We can see the black post.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

View this post on Instagram

1) Original - We can see the black post.

Advertisement

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

View this post on Instagram

3) Reinserted - But at a different place, till finally it was shifted again.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

तमान यूजर्स ने कमेंट कर अभिनव को खरी-खरी सुनाई है. लोगों का पूछना है कि ये सब करके आखिर अभिनव कोहली साबित क्या करना चाहते हैं? वो क्या कर रहे हैं ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. वहीं बहुत से लोग उनकी सोच पर भी उंगली उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अभिनव को लोगों की थोड़ी इज्जत करने की जरूरत है और अपने आत्मसम्मान को लोगों के सामने गिराना नहीं चाहिए.

टाइगर की मां आयशा संग दिशा पाटनी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, हो रहा वायरल

यहां से शुरू हुआ था मामला

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पिछले साल अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. श्वेता ने अभिनव पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए. अभ‍िनव पर आरोप था कि वे श्वेता और उनकी बेटी पलक को पीटते हैं.

दीपिका सिंह की मां को मिला अस्पताल में बेड, एक्ट्रेस ने सरकार को कहा शुक्रिया

Advertisement

पलक ने इंस्टाग्रम पर पोस्ट कर इस बारे में लिखा था. उन्होंने लिखा- मीडिया के पास पुख्ता तथ्य नहीं है और कभी होंगे भी नहीं. मेरी मां नहीं बल्कि मैं पलक तिवारी कई मौकों पर घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार रही हूं, जिस दिन शिकायत दर्ज की गई यदि उस दिन को छोड़ दें तो उसने मेरी मां को नहीं मारा.'

Advertisement
Advertisement