scorecardresearch
 

बेटी अराध्‍या के बर्थडे पर ऐश्वर्या, अभिषेक बच्‍चन ने बनाया परियों का महल

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्‍चन ने बेटी अराध्‍या के बर्थडे पर अपने बंगले प्रतीक्षा को परियों के महल में बदल दिया. आपको बता दें कि 16 नवंबर को आराध्‍या का दूसरा बर्थडे था.

Advertisement
X
आराध्‍या के साथ ऐश्वर्या राय बच्‍चन
आराध्‍या के साथ ऐश्वर्या राय बच्‍चन

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्‍चन ने बेटी अराध्‍या के बर्थडे पर अपने बंगले प्रतीक्षा को परियों के महल में बदल दिया. आपको बता दें कि 16 नवंबर को आराध्‍या का दूसरा बर्थडे था.

Advertisement

एक टैबलॉयड के मुताबिक बर्थडे पार्टी की थीम 'फेयरीटेल' थी. इस पार्टी में बच्‍चन परिवार के करीबी रिश्‍तेदार और दोस्‍त शरीक हुए. अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, शाम को सभी बत्तीयां जला दी गईं. बंगला परियों के महल की तरह दिख रहा था क्‍योंकि पेड़ों पर जो बत्तीयां लगाईं गईं थीं वो अलग-अलग कार्टून चरित्रों के आकार की थीं.

सूत्र ने बताया, थीम के मुताबिक केक भी हरे, गुलाबी और पीले रंग का था. वहां पर बुलबुलों की मशीन और बड़ी-बड़ी तितलियां लगाईं गईं थीं. यही नहीं मम्‍मी ऐश्वर्या सारे इंतजाम खुद देख रही थीं.

Advertisement
Advertisement