scorecardresearch
 

11 साल बाद एक साथ आ रहे हैं करीना कपूर और अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर  आखिरी बार दिसंबर 2003 में जेपी दत्ता की फिल्‍म 'एलओसी करगिल' में नजर आई थी. लेकिन ये दोनों एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आएंगे. दोनों ही 'द शौकीन्स' फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
Actor Abhishek Bachchan and Kareena kapoor
Actor Abhishek Bachchan and Kareena kapoor

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर आखिरी बार दिसंबर 2003 में जेपी दत्ता की फिल्‍म 'एलओसी करगिल' में नजर आई थी. लेकिन ये दोनों एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आएंगे. दोनों ही 'द शौकीन्स' फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

अभिषेक बच्चन के कैमियो करने की खबर कुछ दिन पहले ही आ गई थी, लेकिन अब पता चला है कि बेबो भी फिल्म में कैमियो कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों मुंबई में बांद्रा के स्टूडियो में करीना कपूर ने इस कैमियो के लिए शूट किया है.

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा कहते हैं, 'मैंने इससे पहले कभी करीना के साथ काम नहीं किया था. जब वे कैमरे के सामने होती हैं तो वे एकदम इलेक्ट्रिफाइंग होती हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है.'

'द शौकीन्स' 1980 के दशक की हिट फिल्म शौकीन का रीमेक है और इसमें अक्षय कुमार, अनुपम खेर, पीयूष मिश्र, अन्नू कपूर और लीसा हेडन लीड रोल में हैं. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement