बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत करते हुए बताया कि उनकी लाइफ में पत्नी ऐश्वर्या के क्या मायने हैं.
अभिषेक ने कहा कि हम पहली फिल्म से ही अच्छे दोस्त बन गए थे. ये दोस्ती समय के साथ और आगे बढ़ती गई. बकौल अभिषेक, ऐश्वर्या सभी चीजों को बेहतर ढंग से मैनेज कर लेती हैं. मुझे नहीं पता कि वे कैसे करती हैं. वे एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी बहू, पत्नी, मां और बेटी भी हैं. वे सबको साथ लेकर चलती हैं.
अभिषेक बच्चन ने अपनी और ऐश्वर्या की लव स्टोरी शेयर कीं, वहीं उस बात का भी जिक्र किया, जिससे वे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने प्रोफेशनलिज्म ऐश्वर्या से सीखा है. वह कभी किसी चीज की शिकायत नहीं करती. जब मैंने पहली बार उनके साथ काम किया तो लगा कि वे ऐश्वर्या राय हैं, लेकिन वे असल में बहुत आम इंसान की तरह थी. वे अपने काम से मतलब रखती थीं. पूरी तरह अपने प्रोफेशन को समर्पित रहती थीं.
नहीं कर रहे युवराज की बायोपिक
सेशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें बताया जा रहा है कि वे युवराज सिंह की बायोपिक कर रहे हैं. उन्होंने वह पूरा वाकया शेयर किया, जहां से ये अफवाह उड़ी. अभिषेक ने बताया कि उनसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि यदि उन्हें किसी स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक करनी हुई तो वे किसकी करेंगे. अभिषेक ने युवराज सिंह का नाम लिया. वे युवराज को काफी पसंद करते हैं. उनके करियर से काफी प्रभावित हैं. एक अन्य पत्रकार ने अभिषेक से यह भी कहा कि उनकी नाक युवराज सिंह के जैसी है.
पहली कोलकाता यात्रा
बातचीत के दौरान अभिषेक ने अपनी पहली कोलकाता यात्रा का जिक्र किया. अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अमिताभ उन्हें कोलकाता लेकर गए थे. ये 80 के दशक की बात है. इस दौरान जब वे सत्यजीत रे के घर गए तो उन्होंने देखा कि वे शतरंज खेल रहे हैं. आसपास किताबें और फिल्मों के पोस्टर बिखरे हुए हैं. जब उन्होंने अभिषेक से शतरंज पर बात की तो उन्होंने पापा अमिताभ से पूछा कि ये कौन है. इसके बाद अभिषेक को पता चला कि ये महान फिल्मकार सत्यजीत रे हैं. इस दौरान अभिषेक ने विक्टोरिया पैलेस की भी सैर की.