बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर मैरिड कपल्स ऐश्वर्या-अभिषेक और शिल्पा-राज कल यानी रविवार को अपने बच्चों के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए. इस दौरान चारों सितारे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे.
पिछले साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या और शिल्पा इस फंक्शन में शामिल हुईं लेकिन खास बात यह है कि इस बार उनका साथ देने के लिए अभिषेक और राज भी पहुंचे. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें ये चारों एक साथ नजर आ रहे हैं.
Proud parents today @juniorbachchan, Ash @TheRajkundra and me at the Annual day😁#proudparents #smiles #excited 😬😍 pic.twitter.com/2jwcLYcHXY
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 20, 2016
बता दें कि ऐश्वर्या और शिल्पा के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों ने इस साल स्टेज पर परफॉर्म भी किया. बॉलीवुड के बच्चों में अराध्या का नाम हमेशा ही चर्चा में रहता है. हाल ही में अराध्या ने अपनी मां को एक स्पेशल कार्ड अपने हाथों से बनाकर दिया था जिसे देखकर ऐश्वर्या भावुक हो गईं.