scorecardresearch
 

देखें, आमिर के बेटे और ऐश्वर्या की बेटी का क्यूट परफॉर्मेंस

आराध्या बच्चन और आजाद राव ने अपने स्कूल के एनुअल डे प्रोग्राम में क्यूट परफॉर्मेंस दी है.

Advertisement
X
आराध्या बच्चन और आजाद राव
आराध्या बच्चन और आजाद राव

Advertisement

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान-किरण राव के बेटे आजाद एक ही स्कूल में जाते हैं. दोनों धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं.

करीना के अलावा इन स्टार किड्स की हुई फेक फोटो वायरल

दोनों के स्कूल में एनुअल डे प्रोग्राम था और दोनों ने ही बहुत क्यूट परफॉरमेंस दिया. अपने बच्चों को चियर करने के लिए अभिषेक, ऐश्वर्या और आमिर भी मौजूद थे.

ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे इतनी बड़ी हो गई आराध्या!

बच्चन के फैन क्लब ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. बच्चें 'रेल गाड़ी' गाने पर डांस कर रहे हैं. दोनों रेड टी और रेड पैंट्स पहने हुए हैं.

एक्टर्स के साथ स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी बैठी हुईं थीं. बाद में नीता भी स्टेज पर आईं और काला चश्मा गाने पर कुछ देर थिरकीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement