मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर के ओबेरॉय उदयविला में किया गया. जश्न में तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, अरिजीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा से लेकर बेयॉन्स तक ने इस पार्टी में परफॉर्म किया.
इस सेलिब्रेशन के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक द्वारा दी गई परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का एक हिस्सा काफी फनी है और इसे अलग-अलग मैसेजेस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दरअसल वीडियो में ऐश्वर्या जहां शानदार डांस मूव्स कर रही हैं वहीं अभिषेक एक ही जगह पर खड़े बस हिल रहे हैं.
Don't Miss the Abhishek SHAKE 😂😂😂 #IshaAmbaniSangeet #AbhishekBachchan pic.twitter.com/T1ARsRUyCp
— Rosy (@rose_k01) December 9, 2018
Mukesh Ambani was worried that his son will be the worst dancer at the wedding. Then Mukesh Ambani got a brilliant idea and asked Abhishek Bachchan to perform at #IshaAmbaniSangeet pic.twitter.com/lD5rWGGMnV
— Prof. Moriarty (@DesiOptimystic) December 9, 2018
Abhishek Bachchan is me in group projects pic.twitter.com/eacDw4RHZV
— BOBBEY (@iamsrktheking) December 9, 2018
Gurukant Desai and his wife performing on their granddaughter’s Sangeet. @juniorbachchan #Aishwarya https://t.co/ayVlFIV4iV
— Madan Chopra (@mpmainka) December 9, 2018
Beyonce’s reaction while watching Abhishek Bachchan’s dance in #IshaAmbaniSangeet : pic.twitter.com/pPPCtbujp9
— 🔁 Retweet Roshan 🔁 (@ARCtist_) December 9, 2018
फिल्म गुरू के गाने पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने परफॉर्म किया था. हालांकि उनकी इस परफॉर्मेंस का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है. हम यहां सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बनाए गए कुछ जोक शेयर कर रहे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि शादी के बाद ईशा और आनंद मुंबई के वर्ली में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट को अपना आशियाना बनाएंगे. दोनों शादी के बाद मुंबई के Gulita बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे. यह बंगला अंबानी के एंटीलिया की ही तरह आलीशान और भव्य होगा. पीरामल परिवार ने 2012 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसकी कीमत 450 करोड़ रुपए है. हिंदुस्तान यूनिलिवर जिसका Gulita में ट्रेनिंग सेंटर था, ने 6 साल पहले पीरामल को यह प्रॉपर्टी बेची थी.