scorecardresearch
 

संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आएंगे ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. फिल्म मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर बन रही है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Advertisement

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. फिल्म के लीड रोल को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए भंसाली अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को साथ ला सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ने कपल को फिल्म के लिए अप्रोच किया है.

फिल्म का फोकस साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर होगा. अभिषेक साहिर का और ऐश्वर्या अमृता का किरदार निभा सकती हैं. साहिर लुधियानवी एक कवि और फिल्म लिरिस्ट थे. साहिर के काम ने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रभावित किया है.

बता दें कि इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में साथ आने वाले थे. अब खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म को ना बनाने का फैसला किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में हिंट दिए थे. उन्होंने कहा था, 'आमतौर पर जब मेरे फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के घोषणा करने की बात आती है, तो मैं इसे अपने निर्देशकों और निर्माताओं के ऊपर छोड़ देती हूं. मैंने हाल ही में एक शानदार स्क्रिप्ट, आइडिया और कैरेक्टर को फाइनल किया है. तो मेकर्स को घोषणा करने दें"

Advertisement

View this post on Instagram

✨❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

✨🥰HAPPY NEW YEAR ALLLLL🥰🤗✨🌈❤️Happiness Love n Light ❤️🌈✨ ✨💕GOD BLESS 💕✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

🥰💖Christmas Love to All💖🤗🎄🤶🏻🎅🏻🎊✨🌈✨💕✨💃✨🕺✨❄️✨🎼

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

✨❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार "फन्ने खां" में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका में थे. फिल्म में ऐश्वर्या ने सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था. फिल्म में ऐश्वर्या के लुक की काफी तारीफ हुई थी. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement