scorecardresearch
 

भंसाली बनाएंगे अभिषेक को गीतकार साहिर, अमृता प्रीतम होंगी दीपिका पादुकोण

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में भी होंगी दीपिका पादुकोम, अमृता प्रीतम के जीवन पर बना रहे हैं फिल्म, अभिषेक को मिला है साहिर लुधियानवी का रोल

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन
दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन

Advertisement

वैसे तो इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनके फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  लेकिन इस बीच खबर ये भी है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है. सुनने में आ रहा है कि दीपिका की अगली फिल्म अमृता प्रीतम से जुड़ी है. इसमें वह लेखिका-कवियत्री अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म को भी संजय लीला भंसाली ही बना रहे हैं.

दीपिका के पद्मावती लुक से अंजान अनुष्का शर्मा, दिया ऐसा बयान

दरअसल भंसाली काफी समय से अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा और परिणिती चोपड़ा के नाम भी सामने आ रहे थे. मगर हालिया मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इसके लिए अब दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल कर लिया गया है. अगर दीपिका भी इस पर सहमति जता देती हैं, तो ये संजय लीला भंसाली के साथ उनकी चौथी फिल्म होगी. गोलियों की रासलीला रामलीला,  बाजीराव मस्तानी और अब आने वाली पद्मावती के साथ दीपिका और भंसाली हैट्रिक पूरी करने ही वाले हैं.

Advertisement

शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं आलिया और दीपिका?

अगर अमृता प्रीतम के रोल में दीपिका पादुकोण होंगी, तो फिर साहिर का किरदार कौन निभाएगा? इस सवाल का जवाब है अभिषेक बच्चन. बताया जा रहा है कि फिल्म में साहिर के रोल के लिए जूनियर बच्चन को साइन किया गया है. यहीं नहीं अभिषेक ने तो इस रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. आजकल वह गुरुदत्त की प्यासा से लेकर यश चोपड़ा की त्रिशूल तक साहिर लुधियानवी के गीतों से सजी सभी फिल्मों के गानें सुनने में व्यस्त हैं.

ऐश्वर्या से पहले इन पर फिदा थे अभिषेक बच्चन

वैसे खास बात ये भी है कि इस फिल्म की तैयारी में अभिषेक के पापा यानी बिग बी भी उनकी काफी मदद कर सकते हैं. कभी-कभी और त्रिशूल के समय अमिताभ बच्चन की साहिर से काफी मुलाकातें हुई हैं. ऐसे में साहिर के किरदार में ढलने के लिए पापा अमिताभ से अभिषेक को काफी अच्छे इनपुट्स मिल सकते हैं.

KBC में पिता अमिताभ के सवालों पर फंसे अभिषेक, जानिए क्या पूछा था

अभिषेक और दीपिका इससे पहले फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर और आशुतोष गोवारिकर की खेलें हम जी जान से में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement