scorecardresearch
 

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है राजकुमार और अभिषेक बच्चन की लूडो

कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को थियेटर्स की जगह OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर सकते है वही अब खबर है कि अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव,स्टारर फिल्म लूडो भी ऐसे ही प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है.

Advertisement
X
लूडो फिल्म का पोस्टर सोर्स इंस्टाग्राम
लूडो फिल्म का पोस्टर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां कई फिल्मों की शूटिंग रुक चुकी है वही कई फिल्मों की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है. रणवीर सिंह की 83 और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी जैसी बिग बजट फिल्मों के अलावा भी कई छोटी फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसक चुकी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई फिल्ममेकर्स को आशंका है कि फैंस जल्द सिनेमाघरों में एंट्री नहीं करेंगे जिसके चलते उनकी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है. यही कारण है कि कुछ फिल्ममेकर्स अब सिनेमाघरों की जगह OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज करने का मन बना रहे हैं.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को थियेटर्स की जगह OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर सकते है वही अब खबर है कि अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म लूडो भी ऐसे ही प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Ludo Releasing 24th April 2020 @rajkummar_rao @adityaroykapur @pankajtripathi @sanyamalhotra_ @fatimasanashaikh @rohitsaraf10 @ashanegi @anuragbasuofficial @bhushankumar @divyakhoslakumar @tanibasu #KrishanKumar #AnuragBasuProductions @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

बेहद अनूठी स्टारकास्ट के साथ अनुराग ला रहे हैं लूडो

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से इस संबंध में बात कर रहे हैं. सोर्स के मुताबिक, लूडो इस बैनर की पहली फिल्म होगी जो सीधा वेब पर रिलीज होगी. फिलहाल चीजें डिस्कशन स्टेज में हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. इस फिल्म में शहरी परिवेश में रहने वाले कुछ लोगों की कहानियों को दिखाया जाएगा. ये पहली बार होगा जब अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर एक साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement