करण जौहर के चर्चित सेलेब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने कई राज खोले. अभिषेक पिछले दिनों लंबे समय बाद अपनी फिल्म मनमर्जियां से दर्शकों के बीच लौटे थे. करण जौहर ने उनके इस लंबे रेस्ट के बारे में पूछा, जिसके जवाब में अभिषेक ने कहा कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहा.
अभिषेक ने कहा- "यह मुश्किल है, लेकिन जो कुछ चल रहा था, उसका मुझ पर दबाव नहीं था. यह कुछ इस तरह था कि मैं अपने काम को किस तरह से अप्रोच कर रहा हूं, जो कि मुझे लगा गलत था. मैं बहुत आत्मसंतुष्ट और असंयमी हो रहा था. मैं बड़ी फिल्मों, बड़े बजट का हिस्सा था. मुझ पर इस बात का कोई दबाव नहीं था कि मैं किसी ऐसे के बगल में या पीछे खड़ा रहूं, जो सारा प्रेशर झेल रहा हो. मैं बहुत पैसा कमा रहा था, वे फिल्में बहुत अच्छा कर रही थीं. यह बहुत आसान रहा. दरअसल, मैं किसी के पीछे खड़े होने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आया हूं."
Put your Bollywood knowledge to the test and caption the image to win a Koffee mug autographed by @juniorbachchan. Use #KoffeeWithAbhishek and tag @starworldindia in your answers. #KoffeeWithBachchans #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/akrYs2vmJW
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
It's settled! There's a clear Mama's boy and Daddy's girl in the Bachchan house. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/pb9A3yuXBY
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
One Big B line is a perfect match for multiple images. Answer with #KoffeeWithShweta and tag @starworldindia to win a Koffee mug autographed by #ShwetaBachchan. #KoffeeWithBachchans #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/PIl2uXJET7
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
अभिषेक बच्चन से करण जौहर ने उनकी मल्टी स्टारर फिल्मों के बारे में भी बात की. अभिषेक ने कहा- मैंने वाकई इन फिल्मों को एंजॉय किया है. मैं अपने सभी को-स्टार का सम्मान करता हूं. हर एक्टर लीड रोल करने के बाद साइड रोल करता है.
श्वेता बच्चन ने भी एक खुलासा किया, जो कि अपने आप में इंस्पिरेशनल है. जब श्वेता 40 साल की हुईं तो करण जौहर ने उन्हें एडवाइज दी कि वे घर बैठना छोड़ें और स्टाइलिंग शुरू करें. वे वाकई दिल से ऐसा चाहते थे. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए ये बात शेयर की .
बता दें कि पिछले दिनों अभिषेक बच्चन फिल्म मनमर्जियां से बड़े परदे पर लौटे थे. इस फिल्म को मिली-जुली प्रति प्रतिक्रिया मिली थी. अनुराग कश्यप के निर्देशन वाली इस फिल्म में अभिषेक के साथ विकी कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आए थे.