scorecardresearch
 

कमबैक अभिषेक का, पर क्या विक्की के लिए याद की जाएगी मनमर्जियां?

मनमर्जियां की कहानी के केंद्र में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन का प्रेम त्रिकोण है. आनंद एल राय और अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म समेत कई निर्माता मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
मनमर्जियां में विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू
मनमर्जियां में विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के बाद अगर किसी और सितारे के काम की जमकर तारीफ़ हुई तो वो थे विक्की कौशल. ये एक्टर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हो चुका है जो पर्दे पर रोल की लंबाई के लिए नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की दमदार भूमिकाओं के लिए लोगों की शाबासी बटोर रहा है. अब अनुराग कश्यप के निर्देशन में रिलीज को तैयार "मनमर्जियां" से एक बार फिर विक्की चर्चाओं में हैं.

गुरुवार को मनमर्जियां का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ये फिल्म अभिषेक बच्चन की बॉलीवुड कमबैक फिल्म है. पिछले चार साल में अभिषेक ने जिस फिल्म में बड़ा रोल किया, वो हाउसफुल 3 थी. ट्रेलर से पहले कमबैक फिल्म होने की वजह से मनमर्जियां की चर्चा थी पर ट्रेलर आने के बाद सारा आकर्षण विक्की कौशल ले उड़े. यह अनायास नहीं है कि उन्होंने सबका ध्यान खींचा. वो पहली बार इतने स्टाइलिश, दिलफेंक लेकिन टिपिकल युवा के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका किरदार थोड़ा सा निगेटिव शेड भी लिए है.

Advertisement

मनमर्जियां ट्रेलर: 2 साल बाद पर्दे पर अभिषेक

फिल्म की कहानी प्रेम त्रिकोण है. विक्की और तापसी के किरदार आपस में प्यार करते हैं. लेकिन विक्की, प्रेमिका के घरवालों को इस बात के लिए राजी नहीं कर पाते. तापसी के घरवाले उनकी शादी के लिए अच्छा लड़का तलाश रहे हैं. उनकी तलाश अभिषेक पर पहुंचती है. इस तरह प्रेम कहानी का तीसरा कोना अभिषेक बच्चन बनते हैं. विक्की या अभिषेक में से कौन तापसी से शादी कर पाता है इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद होगा.

ट्रेलर में दिखा विक्की कौशल का फंकी लुक हैरान करने वाला है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक की तुलना में पहली नजर में विक्की ने ज्यादा प्रभाव डाला है. वैसे साल 2018 विक्की के लिए सपनों के कामयाब होने  वाला भी साल है. 'मसान' जैसी नॉन कॉमर्शियल फिल्म में डोम के लड़के का किरदार निभाने वाले विक्की की इस साल दो बड़ी फिल्मों से शोहरत बटोरने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमाया.

'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...

एक भारतीय महिला जासूस 'सहमत' की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म "राजी" में विक्की ने पाकिस्तानी आर्मी के अफसर का रोल निभाया. विक्की, काफी प्रभावी ढंग से आलिया भट्ट के पति के हर इमोशन को स्क्रीन पर उतारने में कामयाब रहे. हालांकि आलिया भट्ट की चर्चा के बीच कहीं न कहीं विक्की को राजी से उतनी शोहरत नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे. इसी साल संजय दत्त के जीवन पर बनी "संजू" में विक्की कौशल का भी महत्वपूर्ण रोल है. उन्होंने संजय दत्त के सबसे करीबी दोस्त की भूमिका निभाई जो न्यूयॉर्क में रहता है.

Advertisement

समीक्षकों ने संजू में रणबीर कपूर के साथ ही विक्की कौशल के लुक और अभिनय की जमकर तारीफ़ की. इससे पहले 'लव पर स्क्वायर फुट' जैसी फिल्में विक्की के अभिनय के लिए याद की जाएंगी. कुल मिलाकर बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर विक्की खुद को स्थापित कर चुके हैं. अब देखना यह है कि कब वो मुख्य अभिनेता बनकर सामने आते हैं. उम्मीद है मनमर्जियां विक्की के करियर को एक कदम आगे ले जाने वाली बड़ी फिल्म साबित हो.

Advertisement
Advertisement