बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने पोस्ट्स को लेकर कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर अभिषेक बच्चन भी इसके निशाने पर आए. एक यूजर ने अभिषेक की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बेरोजगार कह दिया था. इसपर अभिषेक ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया.
दरअसल, अभिषेक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में लिखा था, 'एक मकसद रखो, एक लक्ष्य रखो, कुछ इतना असंभव जो तुम पूरा करना चाहते हो, फिर दुनिया को यह साबित कर के दिखाओ कि वह असंभव नहीं है.' उनका यह पोस्ट एक यूजर को पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिषेक पर कमेंट किया, 'सोमवार को जो इंसान खुश रहता है आप उन्हें क्या कहते? बेरोजगार'.
यूजर के इस कमेंट पर अभिषेक ने मजेदार जवाब दिया, 'मैं नहीं मानता, मेरा मानना है उसे ऐसा व्यक्ति कहेंगे, जिसे हर वो काम करना पसंद है जो वह कर रहा होता है'. एक्टर के इस जवाब को अन्य यूजर्स ने सराहा है. लोगों ने अभिषेक के प्रात्साहित करने वाले पोस्ट की तारीफ की है.
#MondayMotivation #Believe pic.twitter.com/vmiqX0EcnY
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
Nah! Disagree. Somebody who loves doing whatever they are doing.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
लोगों ने की अभिषेक की तारीफ-
एक्टर के इस जवाब को अन्य यूजर्स ने सराहा है. लोगों ने अभिषेक के प्रात्साहित करने वाले पोस्ट की तारीफ की है.वहीं एक फैन ने लिखा कि वह अभिषेक को बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं. वह उन्हें बहुत बुरी तरह मिस कर रही हैं.
💙👌🏻 @juniorbachchan Thala 👌🏻💙
— Nallappan MohanRaj (@TheRealMR3) November 4, 2019
Well said! 💪🎊🎉
— aishabhicommunity 🇮🇹🇮🇳 (@c_scaldafeerri) November 4, 2019
I badly wanna see you on big screen...!!
One of your fans...!!
Ur my all time favorite...!!
— Neha Mahendra Patwa (@neha_patwa) November 4, 2019
💪 fab motivation👏Good Mornin Captain n Happppppieeeeeeeeee Monday
— Ruth (@Ruth4ashab) November 4, 2019
अभिषेक को पिछली बार फिल्म मनमर्जियां में देखा गया था. इसमें अभिषेक के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में थे. खबर है कि अभिषेक जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द बिग बुल में भी नजर आएंगे.