scorecardresearch
 

41 साल के हुए अभिषेक बच्चन, बी टाउन ने कुछ ऐसे किया विश

आज यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का बर्थडे है. इस खास मौके पर बॉलीवुड उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे विश कर रहा है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

2000 में 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक बच्चन आज 41 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया.

देखें, आमिर के बेटे और ऐश्वर्या की बेटी का क्यूट परफॉर्मेंस

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 12 साल के अभिषेक की फोटो शेयर करते हुए कहा, 'अभिषेक का एक और साल बीत गया...'

सोनम कपूर ने 'दिल्ली 6' के एक क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली 6 स्पेशल थी और आप भी स्पेशल हो.'

Happy Birthday @bachchan !! #Delhi6 was special, and so are you 🤗🤗

A video posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

रितेश देशमुख ने अभिषेक, ऐश्वर्या संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जो भी अभिषेक को जानता है...उन्हें प्यार करता है.'

इसके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, करण जौहर , उदय चोपड़ा, गोल्डी बहल और अनिल कपूर ने भी स्वीट मेसेज के साथ अभिषेक को विश किया.

Advertisement

#happybirthdayAb #love #childhoodbestie

A photo posted by Karan Johar (@karanjohar) on

Advertisement
Advertisement