अभिनेता अभिषेक बच्चन को 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखे 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस सफर में बेशुमार सहयोग देने के लिए अपने परिवार और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. अभिषेक को भले अपने पिता अमिताभ बच्चन जितनी सफलता न मिली हो, लेकिन उन्होंने 'बंटी और बबली', 'गुरु', 'पा' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.
उन्होंने सिनेजगत में 15 साल पूरे होने की बात ट्विटर पर लिखी. उन्होंने लिखा, 'मुझे आज फिल्मोद्योग में 15 साल पूरे हो गए. प्यार तथा सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप लोग मेरी प्रेरणा और चलते रहने की वजह हैं. ए.बी. के 15 साल.'
Today I complete 15yrs in the film industry. Thank you all for the love and support. You guys are my inspiration and reason. #15YearsOfAB
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 30, 2015
अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया. इसी फिल्म से करीना कपूर ने भी अपनी पारी शुरू की.अभिषेक ने फिल्म के कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, '2000 में इसी दिन मेरी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई . 30.6.2000. एबी के 15 साल. धन्यवाद जे.पी. साहब, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी अन्ना और बाकी सभी कलाकार तथा सहकर्मी. अगर आप सब नहीं होते, तो मैं यहां नहीं पहुंचता.'
Refugee my 1st film released on this day in 2000. 30/6/2000 #15YearsOfAB
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 30, 2015
उनके इस खास दिन पर करण जौहर ने लिखा, 'ए.बी. अभी कई और दशक तुम्हारे नाम होने हैं. ढेर सारा प्यार'.
https://t.co/933zAMEK3k and here's to many decades more AB!!! Big hug!!!
— Karan Johar (@karanjohar) June 30, 2015
-अनुपम खेर : बधाइयां. मुझे आज भी मेरे साथ 'रिफ्यूजी' की शूटिंग का तुम्हारा पहला दिन याद है. तुमने एक लंबा रास्ता तय किया है. जय हो.
Congratulations. I still remember your first day shoot of Refugee with me. You have come a long way. Jai Ho.:) https://t.co/ClKIASLT85
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 30, 2015
-सोफी चौधरी : बधाई हो. आपके पास आपकी मनपसंद चीजें करने के लिए कई और साल हैं.
Congrats @juniorbachchan ..Here's to many more years of doing what you love!! Snake dance time😁💃🏻 Big big hug👏🏼❤️ https://t.co/tRXC0Ss58B
— SOPHIE CHOUDRY (@Sophie_Choudry) June 30, 2015
-बाबा सहगल : 15 साल पूरे होने पर बधाइयां. भगवान करे कि आप और 'हैप्पी न्यू ईयर' दें.
congrats @juniorbachchan on completing 15 years, may u deliver more 'happy new years'..😊
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) June 30, 2015
-उदय चोपड़ा : 15 साल! बधाई हो.
All #Bachchan @juniorbachchan Fans . Please Join @BachchanJrFC . We Will Celebrate #15YrsOfAB at 10.30pm IST TODAY . RT To Show Your Love
— EFSENA (@EFSENAROCKS) June 29, 2015
इनपुट: IANS