scorecardresearch
 

अभिषेक के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, ट्विटर पर बधाइयों का तांता

अभिनेता अभिषेक बच्चन को 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखे 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस सफर में बेशुमार सहयोग देने के लिए अपने परिवार और फैन्स का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X
Abhishek bachchan and kareena kapoor
Abhishek bachchan and kareena kapoor

अभिनेता अभिषेक बच्चन को 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखे 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस सफर में बेशुमार सहयोग देने के लिए अपने परिवार और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. अभिषेक को भले अपने पिता अमिताभ बच्चन जितनी सफलता न मिली हो, लेकिन उन्होंने 'बंटी और बबली', 'गुरु', 'पा' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.

Advertisement

उन्होंने सिनेजगत में 15 साल पूरे होने की बात ट्विटर पर लिखी. उन्होंने लिखा, 'मुझे आज फिल्मोद्योग में 15 साल पूरे हो गए. प्यार तथा सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप लोग मेरी प्रेरणा और चलते रहने की वजह हैं. ए.बी. के 15 साल.'

 

अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया. इसी फिल्म से करीना कपूर ने भी अपनी पारी शुरू की.

अभिषेक ने फिल्म के कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, '2000 में इसी दिन मेरी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई . 30.6.2000. एबी के 15 साल. धन्यवाद जे.पी. साहब, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी अन्ना और बाकी सभी कलाकार तथा सहकर्मी. अगर आप सब नहीं होते, तो मैं यहां नहीं पहुंचता.'

उनके इस खास दिन पर करण जौहर ने लिखा, 'ए.बी. अभी कई और दशक तुम्हारे नाम होने हैं. ढेर सारा प्यार'.

Advertisement
-अनुपम खेर : बधाइयां. मुझे आज भी मेरे साथ 'रिफ्यूजी' की शूटिंग का तुम्हारा पहला दिन याद है. तुमने एक लंबा रास्ता तय किया है. जय हो.

 

-सोफी चौधरी : बधाई हो. आपके पास आपकी मनपसंद चीजें करने के लिए कई और साल हैं.

 

-बाबा सहगल : 15 साल पूरे होने पर बधाइयां. भगवान करे कि आप और 'हैप्पी न्यू ईयर' दें.

 

-उदय चोपड़ा : 15 साल! बधाई हो.

Advertisement
Advertisement