पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन लाइमलाइट से दूर थे. हाल ही में अभिषेक ने 2 साल बाद अपनी अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां का खुलासा किया है. फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2 साल बाद कैमरा फेस कर रहा हूं. एक नई लाइफ और एक नई फिल्म की शुरुआत. आप सबकी बेस्ट विशेज चाहिए.
2018 में आमने-सामने होंगे सलमान और ऐश, एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में
It’s been just over 2 yrs since I faced a film camera… A new journey, a new film begins today. Need your good wishes and blessings. #Manmarziyaan #TakeTwo 🎬
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 2, 2018
कुछ समय पहले अभिषेक ने फिल्म के सेट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आएंगे.
शॉर्ट ड्रेस में थी ऐश्वर्या तो फोटोग्राफर पर क्यों भड़के अभिषेक?
होली के मौके पर बच्चन फैमिली की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं. अभिषेक के लिए पापा बिग बी ने होलिका दहन में विश भी मांगी.